तालों की नगरी से मशहूर अलीगढ़ लोकसभा चुनाव के लिहाज से काफी अहम शहर है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश की एक प्रमुख सीट होने के अलावा यहां की अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी काफी सुर्खियां बटोरती है. मौजूदा समय में ये सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में है. हाल ही के समय में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के जनक माने जाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर पर काफी बवाल हुआ था. इस सीट पर मुस्लिम वोटरों का भी काफी प्रभाव है, ऐसे में 2019 लोकसभा चुनाव में यहां सभी की नजर रहेगी.तो देखते है अलीगढ़ के वोटरों का क्या है मिजाज़, देखिए आजतक संवाददाता जितेंद्र बहादुर सिंह की रिपोर्ट.