Sitapur Election Result: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 9 विधानसभा सीटों में से 8 पर भाजपा ने जीत हासिल की है. यहां एक सीट पर सपा जीती है. बता दें कि यहां इस बार 58.30 प्रतिशत मतदान हुआ. अगर साल 2017 के चुनाव की बात करें तो यहां बीजेपी ने 7 सीटें जीती थीं. सपा और बसपा एक-एक सीट पर सिमट गए थे.
सीतापुर में कुल नौ विधानसभा सीटें हैं. इनमें सीतापुर सदर, लहरपुर, बिसवां, सेउता, महमूदाबाद, मिश्रिख, सिधौली, हरगांव व महमूदाबाद हैं. जिले की सभी नौ में से सात विधानसभा सीट पर 2017 में बीजेपी को जीत मिली थी. एक सीट पर सपा और एक पर बसपा के उम्मीदवार जीते थे.
सीतापुर जिले की विधानसभा सीटों का हाल
सीतापुर सदर
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र में 14 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 13 पुरुष और 1 महिला शामिल रहीं. समाजवादी पार्टी से यहां राधेश्याम जायसवाल पर दांव खेला गया. वहीं भाजपा ने राकेश राठौर पर किस्मत आजमाई. बसपा से खुर्शीद अंसारी और कांग्रेस से शमीना शफीक मैदान में थे. सीतापुर सदर सीट से भाजपा के राकेश राठौर ने जीत हासिल की है. यहां राकेश को 99099 वोट मिले हैं. वहीं सपा के राधेश्याम जायसवाल को 97320 वोट मिले.
हरगांव
इस विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 7 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल रहीं. भाजपा ने यहां से सुरेश राही पर दांव खेला. वहीं समाजवादी पार्टी से रामहेत भारती चुनाव मैदान में उतरे. वहीं बसपा ने रानू चौधरी और कांग्रेस ने ममता भारती को मैदान में उतारा. हरगांव विधानसभा सीट से भाजपा के सुरेश राही को जीत मिली है. सुरेश को 116565 वोट मिले हैं. वहीं सपा के रामहेत भारती को 78217 वोट मिले.
लहरपुर
लहरपुर विधानसभा क्षेत्र में 8 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 6 पुरुष और 2 महिलाएं थीं. यहां भाजपा से सुनील वर्मा को उतारा गया. समाजवादी पार्टी ने अनिल कुमार वर्मा पर दांव खेला. बसपा की ओर से जुनैद अंसारी और कांग्रेस की ओर से अनुपमा द्विवेदी मैदान में रहे. लहरपुर विधानसभा सीट से सपा के अनिल कुमार वर्मा को जीत मिली है. अनिल वर्मा को 112462 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के सुनील वर्मा को 99643 वोट मिले.
बिसवां
बिसवां विधानसभा क्षेत्र में 11 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 9 पुरुष और 2 महिलाओं ने किस्मत आजमाई. यहां भारतीय जनता पार्टी ने निर्मल वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा, वहीं सपा की ओर से अफजाल कौसर ने चुनाव लड़ा. इसके अलावा कांग्रेस की ओर से वंदना भार्गव और बसपा से हाशिम अली मैदान में थे. बिसवां विधानसभा सीट से भाजपा के निर्मल वर्मा ने जीत हासिल की है. यहां निर्मल वर्मा को 105798 वोट मिले हैं. जबकि समाजवादी पार्टी के अफजाल कौसर को 95119 वोट मिले.
सेवता
सेवाता विधानसभा क्षेत्र में 6 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 4 पुरुष और 2 महिलाएं थीं. यहां भारतीय जनता पार्टी ने ज्ञान तिवारी को, तो सपा ने महेंद्र कुमार सिंह को चुनाव मैदान में उतारा. कांग्रेस की ओर से विजय नाथ अवस्थी और बसपा ने आशीष प्रताप सिंह पर किस्मत आजमाई. सेवता सीट से भाजपा के ज्ञान तिवारी ने जीत हासिल की है. ज्ञान तिवारी को यहां 107980 वोट मिले, जबकि सपा के महेंद्र कुमार सिंह को 87619 वोट मिले.
महमूदाबाद
महमूदाबाद विधानसभा क्षेत्र में 9 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल रहीं. यहां से समाजवादी पार्टी ने नरेंद्र सिंह वर्मा को मौका दिया. वहीं भारतीय जनता पार्टी की ओर से आशा मौर्य को उतारा गया. बसपा से मीसम अम्मार रिजवी तो कांग्रेस से उषा वर्मा चुनावी मैदान में रहे. महमूदाबाद सीट से भाजपा प्रत्याशी आशा मौर्य को जीत मिली है. यहां आशा मौर्य को 91981 वोट मिले, जबकि सपा के नरेंद्र सिंह वर्मा को 86292 वोट प्राप्त हुए.
सिधौली
सिधौली विधानसभा क्षेत्र में कुल 12 उम्मीदवार मैदान में रहे. इनमें 10 पुरुष और 2 महिलाएं थीं. समाजवादी पार्टी ने हरगोविंद भार्गव पर दांव खेला. भाजपा ने मनीष रावत को चुनाव लड़वाया. बसपा से पुष्पेंद्र कुमार तो कांग्रेस से कमला रावत ने किस्मत आजमाई. सिधौली विधानसभा में भाजपा के मनीष रावत ने जीत हासिल की है. मनीष को यहां 106022 वोट मिले हैं. वहीं सपा के डॉ. हरगोविंद भार्गव को 96121 वोट मिले.
मिश्रिख
मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में 10 उम्मीदवार मैदान में थे. इनमें 9 पुरुष और 1 महिला है. भाजपा ने यहां रामकृष्ण भार्गव पर दांव खेला. वहीं सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी से मनोज कुमार राजवंशी मैदान में थे. बसपा ने श्याम किशोर तो कांग्रेस ने सुभाष राजवंशी पर दांव खेला. मिश्रिख सीट से भाजपा के रामकृष्ण भार्गव जीते हैं. इन्हें यहां 90935 वोट मिले हैं. वहीं सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मनोज कुमार राजवंशी को 79306 वोट मिले हैं.
महोली
महोली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के शशांक त्रिवेदी ने जीत हासिल की है. शशांक को यहां 111857 वोट मिले हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के अनूप कुमार गुप्ता को 99357 वोट हासिल हुए. यहां बसपा से राजेंद्र प्रसाद वर्मा को 25447 वोट मिले. कांग्रेस के आशीष मिश्रा को 2199 वोट ही मिल सके.