scorecardresearch
 

UP: मथुरा में सड़क बनने से पहले ही लग गया लोकार्पण का बोर्ड, ग्रामीण हुए नाराज

ग्रामीणों का कहना है कि पिछले काफी लंबे समय से सड़क टूटी पड़ी हुई है और सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हो पाया था लेकिन उससे पहले ही लोकार्पण का पत्थर भी लगा दिया गया.

Advertisement
X
मथुरा में बिना सड़क बने ही लोकार्पण का बोर्ड
मथुरा में बिना सड़क बने ही लोकार्पण का बोर्ड
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मथुरा में बिना सड़क बने ही हो गया उसका लोकार्पण
  • ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, PWD अधिकारी ने कहा गलती से हुआ

उत्तर प्रदेश में चुनाव को लेकर धड़ाधड़ योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है लेकिन मथुरा में जो हुआ है वो जानकर आप हैरान रह जाएंगे. मथुरा के गोवर्धन इलाके में बिना सड़क बनाए ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, लोक निर्माण विभाग के राज्यमंत्री चंद्र प्रसाद उपाध्याय और हेमा मालिनी सहित क्षेत्रीय विधायक कारिंदा सिंह के नाम से सड़क के लोकार्पण का पत्थर लगा दिया गया है. 

बिना सड़क बने ही सड़क के लोकार्पण का पत्थर लगाए जाने से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है. आनन-फानन में लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने इस गड़बड़ी को छिपाने के लिये मौके पर पहुंच कर पत्थर  को उखाड़ने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद वो उसे नहीं उखाड़ पाए.

ये सड़क मथुरा के गोवर्धन विधानसभा क्षेत्र में नगला वीरू और गुलाल गांव के बीच में बननी थी. सड़क निर्माण के लिए 23 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई थी लेकिन इसके बाद भी सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया था. 

यूपी में चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले लोकार्पण और शिलान्यास की झड़ी लगी हुई थी और इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और लोक निर्माण राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय से लखनऊ में बैठे-बैठे ही सड़क का लोकार्पण करा दिया.

Advertisement

गड़बड़ी जब लोगों के सामने आई तो उनका गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हुआ था कि  लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों  ने उसके लोकार्पण का पत्थर भी लगा दिया. लोक निर्माण विभाग की यह कारगुजारी मथुरा जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है.

इस मामले को लेकर जब लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि 238 पत्थर अलग-अलग योजनाओं के लगाए गए हैं. कहीं गलती से ऐसा हो गया होगा.

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement