उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी (BJP) ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पार्टी के पदों पर फेरबदल व नई नियुक्तियां की जा रही हैं. इसी कड़ी में बीजेपी ने यूपी के तीन जिलों में पार्टी के तीन नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की है.
यूपी बीजेपी ने 3 जिलों के जिला अध्यक्ष घोषित किए हैं. मेरठ में विमल शर्मा को पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. वहीं, संजीव राजपूत को इटावा में पार्टी के जिले इकाई की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा अमर किशोर कश्यप को गोंडा में पार्टी का जिला अध्यक्ष बनाय गया है. इन नामों का ऐलान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने किया.
इसपर भी क्लिक करें- हर सीट पर नजर, हर समीकरण की खबर, UP में विस्तारकों को बड़ा रोल दे रही है BJP
बता दें कि यूपी चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कसनी शुरु कर दी है. पार्टी में नियुक्ति के अलावा भी बीजेपी मिशन यूपी पर तेजी से काम कर रही है. बीजेपी ने सूबे की सभी 403 विधानसभा सीटों के लिए एक-एक विस्तारक तैनात कर रही हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं में से विस्तारकों का चयन कर लिया गया है और अब उन्हें मंडल स्तर पर संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रशिक्षण देने का काम भी शुरू कर दिए हैं.
बुधवार को सुनील बंसल ने गोरखपुर मंडल के विस्तारकों की पाठशाला में पहुंचे और उन्हें चुनाव जिताने की मंत्र दिया.