
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के साथ अहम राजनीतिक दलों ने प्रचार के लिए कमर कस ली है. राज्य में मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (डीएमके) भी इस बार अपनी ओर से इस चुनाव में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता. डीएमके ने चुनाव में अपने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करने के लिए एक नया तरीका निकाला है.
पार्टी का मानना है कि इसके माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ता खुद को डीएमके प्रमुख एमके स्टालिन के साथ सीधे जुड़े होने का अहसास करेंगे. डीएमके ने अपने कार्यकर्ताओं के लिए इस मुहिम को ‘सेल्फी विद स्टालिन’ नाम दिया है. इसमें एक डिस्प्ले स्क्रीन के साथ कार्यकर्ता खड़ा हो जाता है. वहां एक ग्राफिक के माध्यम से दिखाया जाता है कि स्टालिन नमस्ते करते हुए उस कार्यकर्ता की तरफ आते हैं और फिर उसके साथ फोटो खिंचवाते हैं.

सैकड़ों कार्यकर्ता जो अपने नेता से मिलने की चाहत रखते हैं लेकिन स्टालिन की व्यस्तता की वजह से ऐसा संभव नहीं हो पाता, उनके लिए इस अभिनव तरीके से स्टालिन के साथ फोटो खिंचवाना संभव हो गया है. तमिलनाडु में ऐसा बरसों से देखा आता गया है कि यहां लोग जिस नेता को पसंद करते हैं उसकी फोटो जेब में रखते हैं. साथ ही नेता की तस्वीर वाले लॉकेट और अंगूठियां भी पहनते हैं.
चेन्नई के पडाप्पई इलाके में एआर (आगुमेंटेंड रियलिटी) के माध्यम से डीएमके कार्यकर्ताओं को बड़ी संख्या में इस तरह की सेल्फी खिंचवाते देखा गया. गौरतलब है कि तमिलनाडु में 6 अप्रैल को वोटिंग होनी है. मतगणना 2 मई को होगी.