scorecardresearch
 

चुनावी सीजन में शुभा मुदगल और इंडियन ओशन का नया गाना, दौर ए सियासत का अंधेरा मिटाइए

गर हो सके तो अब कोई शम्मा जलाइए...इस दौर-ए-सियासत का अंधेरा मिटाइए...इस इलेक्शन सीजन मशहूर म्यूजिक बैंड इंडियन ओशन की ओर से यह गाना देश के लिए तोहफा है.

Advertisement
X
14 जून को रिलीज होगा पूरा एल्बम 'तन्दानु'
14 जून को रिलीज होगा पूरा एल्बम 'तन्दानु'

गर हो सके तो अब कोई शम्मा जलाइए...इस दौर-ए-सियासत का अंधेरा मिटाइए...इस इलेक्शन सीजन मशहूर म्यूजिक बैंड इंडियन ओशन की ओर से यह गाना देश के लिए तोहफा है. अपनी 25वीं सालगिरह के मौके पर इंडियन ओशन ने सातवां एल्बम लॉन्च किया है. एल्बम का नाम तन्दानु है. इसमें सात गीतकारों ने सात अलग-अलग गाने गाए हैं. एल्बम में शंकर महादेवन, विशाल ददलानी, शुभा मुदगल, पंडित विश्वमोहन भट्ट, कर्ष कले, वी सेल्वागणेश और कुमारेश राजगोपालन ने अपनी आवाज दी है.

हर हफ्ते एल्बम का एक गाना रिलीज किया जाएगा. इसी कड़ी में 26 अप्रैल को शुभा मुदगल का गाया गाना 'गर हो सके तो...' दुनियाभर में आईट्यून पर रिलीज किया गया है. सबसे पहले इसी गाने को रिलीज करने के पीछे भी एक खास वजह है.

देश में लोकसभा के चुनाव हो रहे हैं. ऐसे में जिस तरह फिजाओं में धर्म और जाति के नाम पर वोट बैंक की पॉलिटिक्स हावी है, इंडियन ओशन का यह गाना वोटरों और सत्ता के तमाम दावेदारों को डेडिकेट किया गया है. बैंड के गिटारिस्ट और वोकलिस्ट राहुल राम ने कहा, ' देश में चल रहे चुनावों के लिहाज से हमें यह गाना बिलकुल सही लगा. खासकर तब, जब तमाम राजनेता वोट के लिए लोगों को धर्म के नाम पर बांट रहे हैं.
सुनिए एल्बम का यह पहला गाना

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement