scorecardresearch
 

वसुंधरा राजे का मसूद पर वार, बोलीं- चुनाव बाद देखते हैं किसके टुकड़े होते हैं

सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा उम्‍मीदवार इमरान मसूद पर राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को जबरदस्‍त हमला बोला. यहां एक चुनावी रैली में राजे ने कहा कि हम चुनाव बाद देखते हैं कि किसके टुकड़े होंगे.

Advertisement
X
वसुंधरा राजे
वसुंधरा राजे

सहारनपुर से कांग्रेस के लोकसभा उम्‍मीदवार इमरान मसूद पर राजस्‍थान की मुख्‍यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को जबरदस्‍त हमला बोला. यहां एक चुनावी रैली में राजे ने कहा कि हम चुनाव बाद देखते हैं कि किसके टुकड़े होंगे.

करौली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राजे ने कहा कि इमरान मसूद की ओर से बीजेपी के पीएम पद के कैंडिडेट नरेंद्र मोदी को लेकर जो बयान दिया गया, वह अशोभनीय था. राजे ने मसूद को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोकसभा चुनाव बाद देखते हैं कि आखिर किसके टुकड़े होंगे.

राजे के इस विवादास्‍पद बयान की कांग्रेस ने आलोचना की है. कांग्रेस प्रवक्‍ता राशिद अल्‍वी ने कहा कि यह बयान दुर्भाग्‍यपूर्ण है और हम इसकी कड़े शब्‍दों में निंदा करते हैं. मालूम हो‍ कि बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के खिलाफ इमरान मसूद ने कहा था कि वो उनके टुकड़े टुकड़े कर देंगे.

इस भड़काऊ बयान पर मसूद जेल भी जा चुके हैं. रिहा होने के बाद मसूद के तेवरों में थोड़ी नरमी देखी गई. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी से उनका राजनीतिक विरोध है जो आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार गुस्सा नहीं करेंगे. हम सभी उनकी बात का अनुपालन करते हुए विरोधियों की बातों का जवाब प्रेम से देंगे.

Advertisement
Advertisement