scorecardresearch
 

MP ByPoll Result LIVE: एक सीट पर जीती बीजेपी, 19 सीटों पर चल रही है आगे

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जाएगी. नतीजे तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बचेगी या कमलनाथ की सरकार आएगी.

Advertisement
X
Madhya Pradesh Assembly By-Election Result
Madhya Pradesh Assembly By-Election Result
स्टोरी हाइलाइट्स
  • MP की 28 सीटों पर हुए थे उपचुनाव
  • बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए चाहिए 8 सीट
  • कांग्रेस को वापसी के लिए 28 सीटों की दरकार

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों का ऐलान आज होगा. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती की जा रही है. नतीजे तय करेंगे कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की सरकार बचेगी या कमलनाथ की सरकार आएगी. नतीजों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस, दोनों खेमों के अपने-अपने दावे हैं.

लाइव अपडेट्स

2:18 PM: मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को खास बढ़त मिलती दिख रही है. 19 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी आगे हैं, जबकि मान्धाता सीट पर बीजेपी प्रत्याशी ने जीत दर्ज कर ली है. खंडवा जिले की मान्धाता सीट से बीजेपी के नारायण पटेल विजयी घोषित किए गए. उन्होने कांग्रेस के उत्तमपाल सिंह को 22129 मतों के बड़े अंतर से पराजित किया.

12:30 PM: मध्य प्रदेश की 20 सीटों पर बीजेपी आगे हो गई है. इसके अलावा कांग्रेस सात और बीएसपी एक सीट पर आगे है.

11:54 AM: मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर गिनती जारी है. ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों का रुझान सामने आ चुका है. इसमें से 8 सीटों पर बीजेपी, 7 सीटों पर कांग्रेस और एक सीट पर बसपा आगे है.
 

9:43 AM: बीजेपी 18, कांग्रेस 8 और बसपा 2 सीटों पर आगे है. 

Advertisement

9:10 AM: मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव में 28 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. बीजेपी 9 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है. ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक तुलसी सिलावट, गोविंद सिंह राजपूत, प्रभु राम चौधरी, प्रद्युमन सिंह तोमर, इमरती देवी, मुन्नालाल गोयल, राजवर्धन सिंह दत्तीगांव आगे चल रही है.

8:00 AM: वोटों की गिनती शुरू हो गई है. पहले बैलेट पेपर वाले वोट गिने जा रहे हैं.

देखें- आजतक LIVE TV

एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त

इंडिया टुडे-एक्सि माई इंडिया एग्जिट पोल में बीजेपी को 16 से 18 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस को 10 से 12 सीट मिलने का अनुमान है. मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को मतदान हुआ था. नतीजों का ऐलान आज किया जाएगा. बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए कम से कम 8 सीटें जीतनी है.

अभी बीजेपी के पास 107 विधायक

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. हाल ही में दमोह से विधायक राहुल सिंह के इस्तीफे के बाद फिलहाल अब जब बहुमत साबित करने की बारी आएगी तो 229 सीटों के हिसाब से बहुमत का आंकड़ा 115 रहेगा. बीजेपी के पास अभी 107 विधायक हैं. दूसरी तरफ कांग्रेस के पास 87 विधायक हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement