
लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए बसपा (बहुजन समाज पार्टी) ने भी अपनी कमर कस ली है. इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती के अलावा उनके उत्तराधिकारी आकाश आनंद और वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा समेत यूपी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभालेंगे. इस बाबत बसपा ने कुल 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है.
बसपा प्रमुख मायावती यूपी के अलावा कई अन्य प्रदेशों में भी ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी. पहले चरण (19 अप्रैल) में होने वाले मतदान को देखते हुए बसपा ने चुनाव प्रचार के लिए प्रचारकों का नाम घोषित किया है. जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री मायावती, राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद, राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल समेत कई अन्य वरिष्ठ नेताओं का नाम शामिल है.
बताया जा रहा है कि आगामी 6 अप्रैल को यूपी की नगीना लोकसभा सीट से मायावती अपने चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर सकती हैं. चर्चा ये भी है कि बसपा सुप्रीमो प्रदेश में लगभग 50 प्रमुख जिलों में रैली करेंगी. तमाम जिलों में रैलियां कर मायावती बसपा कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाना चाहती हैं ताकि इस बार लोकसभा चुनाव में बसपा उम्मीदवार विरोधियों को शिकस्त दे सकें.

वरिष्ठ प्रकार हेमंत तिवारी बताते हैं कि मायावती के नगीना से चुनाव प्रचार शुरू करके पीछे का कारण यह कि उनके राजनीतिक सफर की शुरुआत वहीं से हुई थी. वह अपना पहला इलेक्शन भी वहीं से लड़ी थीं. हालांकि, उसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इसके बाद बसपा यहां मजबूत होती चली गई.
बिजनौर जिले में आने वाली नगीना लोकसभा सीट मायावती का गढ़ रहा है. ये आरक्षित सीट है. यहां से चुनाव प्रचार की शुरुआत कर मायावती अपने समर्थकों को संदेश देना चाहती हैं. नगीना लोकसभा सीट से सुरेंद्र मैनवाल बसपा प्रत्याशी घोषित किये गए हैं.
गौरतलब है कि बसपा ने लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए 40-40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है. स्टार प्रचारकों में मायावती के बाद पार्टी के नेशनल कोआर्डिनेटर आकाश आनंद को दूसरे और सतीश चंद्र मिश्रा को तीसरे स्थान पर जगह मिली है. बसपा के स्टार प्रचारकों में तीन मुस्लिम चेहरों- मुनकाद अली, समसुद्दीन राईन और जाफर मलिक को भी जगह मिली है.