कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के दौरे पर हैं और चुनावी गहमागहमी के बीच कर्नाटक के जायकेदार खानों का लुफ्त भी उठा रहे हैं. कर्नाटक के दावणगिरी में व्यापारी वर्ग से बातचीत करने के बाद राहुल गांधी चर्च रोड के पास विजी बटर डोसा होटल में पहुंचे और वहां पर बेनी डोसा का लुफ्त उठाया.
राहुल ने फिल्टर कॉफी पीते-पीते होटल और उसके आसपास की दुकानों के लोगों से बातचीत भी की. इस दौरान वह सड़क पर टहलते रहे.
इससे पहले गुजरात के दौरे में राहुल ने जमकर गुजराती खानों का मजा लिया था. कांग्रेस के वरिष्ठ सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को ही अपने सिपहसालार को कहा था कि वह कुछ लोकल व्यंजन चखना चाहते हैं. बेनी डोसा एक खास तरीके से बनाया जाने वाला व्यंजन है. बेनी डोसा के अंदर आलू पल्या डाला जाता है और कोकोनट चटनी के साथ इस को परोसा जाता है. राहुल के साथ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस के नेता भी इस छोटे से होटल में बैठकर डोसा का लुफ्त उठाते हुए नजर आए.
आपको बता दें कि गुजरात चुनावी दौरे के दौरान उन्होंने आनंद जिले में लोगों को संबोधित किया था और उसके बाद लोकल पाव भाजी स्टॉल में पेट पूजा करते दिखाई दिए थे.
वहीं, राहुल गांधी ने गुजरात चुनावी दौरे के समय बताया था कि उन्हें गुजराती व्यंजन काफी पसंद हैं और उनके घर पर भी बहुत चीजें मौजूद रहती हैं. हालांकि इन फूड टूर के बीच राहुल गांधी ने अपने वजन को लेकर भी चिंता जताई थी. उनका बयान आया था कि गुजरात चुनाव के दौरान लोकल व्यंजनों ने उनका वजन बढ़ा दिया था.
आपको बता दें कि कर्नाटक में इंदिरा कैंटीन के उद्घाटन पर भी राहुल गांधी अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ डोसा आदि खाते दिखे थे.