कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कर्नाटक के बेलगांव में अपने तीन दिवसीय दौरे की शुरुआत एक जनसभा को संबोधित करते हुए की. राहुल ने शुरू में ही साफ कर दिया कि 'कांग्रेस पार्टी मींस बिजनेस'. राहुल ने कहा कि अगर आपको 'काम की बात' सुननी हो, 'मन की बात' नहीं तो हमारी बात सुनो.
राहुल गांधी ने कहा कि हम अपने 'मन की बात' नहीं करते हैं. हम आपके 'काम की बात' करते हैं. हम आपके लिए काम करते हैं और हम कांग्रेस के लोग आम जनता के लिए हमेशा काम करते रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक सोची-समझी रणनीति के तहत कांग्रेस पार्टी के नेता और कार्यकर्ता लोगों से अब 'काम की बात' करेंगे. कांग्रेस के नेता लोगों को यह भी बताएंगे कि वो कौन-कौन से कार्य हैं, जो कांग्रेस ने किए हैं लेकिन बीजेपी उसे अपना कार्य बताकर श्रेय ले रही है.
कांग्रेस के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को भी सलाह दी है कि बीजेपी के प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' को अब 'काम की बात' से टक्कर दी जाएगी.
कर्नाटका में पहले ही राहुल ने सभी वरिष्ठ नेताओं को चेता दिया है कि वह विकास की बात करेंगे. अपने कार्यकाल में हुए डेवलपमेंट के कामों की बात करेंगे ना कि अपने विरोधियों पर निजी टिप्पणियां करेंगे.