कुछ दिनों पहले पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी की गोवा में साइकिल चलाती फोटो वायरल हो गई थी. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की फ्लाइट की कुछ फोटोज सोशल साइट पर वायरल हो गई हैं. असल में दिल्ली से गुवाहाटी की फ्लाइट में राहुल गांधी पैंसेंजर के बैग को रैक पर रखने में मदद करते नजर आ रहे हैं. देखें और PHOTOS....
ट्विटर पर डॉ. सीताराम बाबू ने राहुल की फ्लाइट वाली फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि राहुल साथी पैसेंजर को लगेज रखने में मदद कर रहे हैं. इन फोटोज को कई बार शेयर किया गया.
एक तरफ भारत में जहां वीवीआईपी कल्चर काफी अधिक है, ऐसे में किसी लोकप्रिय नेता को इस तरह लोगों की मदद करते कम ही देखा जाता है. लेकिन राहुल गांधी ने जब ऐसा किया तो सोशल साइट पर चर्चा का विषय बन गए. कई लोगों ने उनकी तारीफ भी की है.
राहुल शिलॉन्ग होते हुए दिल्ली से गुवाहाटी पहुंचे. उनके कुछ साथी पैसेंजर ने तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट कर दीं. कई लोगों ने राहुल गांधी के बारे में लिखा कि उन्होंने डिसेंट व्यक्ति की तरह व्यवहार किया जो काफी अच्छा लगा.
एक शख्स ने तारीफ करते हुए लिखा- 'यह कांग्रेस अध्यक्ष का असल चेहरा दिखाता है. वे कितने जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं.'