उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट से 14 मई मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नामांकन करने वाले हैं. इस दौरान एनडीए के कई नेता भी मौजूद रहेंगे. प्लान के मुताबिक सामने आया है कि, नामांकन से पहले पीएम मोदी सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे और करीब 10 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद करीब पौने ग्यारह बजे नामांकन से पहले एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी और 11:40 बजे नामांकन करेंगे. जानकारी के मुताबिक नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए रवाना होंगे.
बाबा कालभैरव के दरबार में पीएम मोदी टेकेंगे मत्था
बता दें कि पीएम मोदी नामांकन से पहले काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के दरबार में मत्था टेकेंगे. मंगलवार कालभैरव की उत्पत्ति का दिन है और पीएम मोदी उनका आशीर्वाद लेंगे साथ ही विशेष पूजा भी करेंगे. साल 2014 और 2019 में भी पीएम मोदी यहां मत्था टेक चुके हैं. यह तीसरी बार होगा जब नामांकन में जाने के ठीक पहले वे काशी के कोतवाल के पास अर्जी लगाने जाएंगे. बाबा कालभैरव की उत्पत्ति यानी मंगलवार के दिन इस दर्शन-पूजन का विशेष फल मिलता है और इतना ही नहीं पीएम मोदी बाबा की विशेष पूजा भी करेंगे.
साल 2014 और 2019 में भी पीएम मोदी ने किए थे दर्शन
इस बारे में मंदिर के महंत नवीन गिरी बताते हैं कि बाबा कालभैरव की अनुमति के बगैर काशी में कोई रह नहीं सकता है और पीएम मोदी गंगा को मां मानते हैं. बाबा काशी विश्वनाथ उनके आराध्य हैं तो बाबा कालभैरव में उनकी अटूट आस्था भी है. यही वजह है कि वर्ष 2014 और फिर 2019 में नामांकन के ठीक पहले पीएम मोदी बाबा काल भैरव के दरबार में अर्जी लगाना नहीं भूलते हैं. इस बार तो बाबा की उत्पत्ति का दिन मंगलवार पड़ रहा है जो विशेष फलदाई है. इसके साथ ही मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से लेकर स्थानीय लोग भी अपने सांसद और देश के पीएम के लिए पलक पावड़े बिछाए बैठे हैं और उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक स्वागत करके वे मोदी जी का धन्यवाद देने वाले हैं.
वाराणसी में बढ़ी फूलों की मांग
पीएम मोदी का नामांकन, बाबा कालभैरव के दर्शन, विशेष पूजा और वाराणसी की सड़कों पर भव्य रोड शो. इतने सारे कार्यक्रमों को भव्य बनाने का काम करेंगे फूल. रंग-बिरंगे फूलों की छटा से पीएम मोदी के नामांकन को भव्य बनाने की तैयारी है. लेकिन, खबर है कि इतने बड़े इवेंट के बीच वाराणसी में फूलों की मांग बहुत बढ़ गई है और उनकी किल्लत हो गई है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि जब पीएम मोदी के रोडशो की तैयारी चल रही हो और फूलों की कमी हो जाए, इससे पहले भी जब कभी वाराणसी में पीएम मोदी के रोडशो हुए हैं, उस वक्त भी फूलों की किल्लत हो चुकी है.
5 किलोमीटर लंबा होगा पीएम मोदी का रोडशो
14 मई को नामांकन के एक दिन पहले पीएम मोदी वाराणसी में रोडशो करने जा रहे हैं जो लगभग 5 किलोमीटर का होने वाला है. इस रोडशो को यादगार बनाने के लिए हजारों किलो फूलों से न केवल पूरे रास्ते को सजाया जा रहा है, बल्कि पूरे रास्ते में रोडशो पर पुष्पवर्षा भी होगी. वाराणसी के चौक क्षेत्र के बांसफाटक फूलमंडी के संचालक एकांश अग्रवाल ने बताया कि पीएम मोदी के रोडशो के चलते पिछले कुछ दिनों से मार्केट से फूल खरीदे जाने लगे हैं.
इतने फूलों की हुई बिक्री
अब तक लगभग 5000 किलो गुलाब के फूल तो 10000 किलो गेंदे का फूल शामिल हैं. इसके अलावा जगह-जगह स्वागत द्वार के लिए भी डेकोरेशन वाले फूल भारी मात्रा में बिक चुके हैं. इसके चलते फूलों की किल्लत स्थानीय बाजार में हो चुकी है. उन्होंने बताया कि 20 से ज्यादा जगह पर तो फ्लावर मशीन फूलों की बौछार के लिए भी लगाए गए हैं. फूलों की ऐसी किल्लत तब होती है जब पीएम मोदी का रोड शो होता है, तो वहीं किसान अनिल ने बताया कि उनके फूलों की मांग बढ़ने से उनको मुह मांगा दाम मिल रहा है और सभी फूल भी बिक जा रहे हैं, जिससे वे काफी खुश हैं.
नामांकन के लिए कौन होगा प्रस्तावक?
सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी के वाराणसी लोकसभा से नामांकन के 4 प्रस्तावक लगभग तय हैं. इसमें आचार्य गणेशवर शास्त्री, सोमा घोष सरोज चूड़ामणि, माझी समाज से एक प्रस्तावक और एक महिला प्रस्तावक के होने की संभावना है.
13 और 14 मई का पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी सोमवार सुबह 10 बजे पटना में गुरुद्वारा जाएंगे. इसके बाद चुनाव प्रचार शुरू करेंगे.
सुबह 10.30 बजे हाजीपुर में रैली, 12 बजे मुजफ्फरपुर, 2.30 बजे सारण और शाम 5 बजे वाराणसी में रोड शो.
मंगलवार 14 मई की सुबह अस्सी घाट पर जाएंगे
सुबह 10.15 बजे काल भैरव मंदिर में दर्शन करेंगे
नामांकन से पहले पौने ग्यारह बजे एनडीए नेताओं के साथ बैठक होगी
सुबह 11:40 बजे दाखिल करेंगे नामांकन पत्र
दोपहर 12.15 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक
इसके बाद पीएम मोदी झारखंड के लिए प्रस्थान करेंगे
दोपहर 3.30 बजे कोडरमा-गिरिडीह में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे
वाराणसी में 1 जून को होगा मतदान
वाराणसी लोकसभा सीट पर बिल्कुल अंतिम चरण में एक जून को मतदान होना है और इसको लेकर 7 मई से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय दौरे पर 13 और 14 मई को वाराणसी में मौजूद रहेंगे. 13 मई की शाम पीएम मोदी वाराणसी में रोड शो करने वाले हैं, तो वहीं 14 मई की सुबह वह नामांकन करने जाएंगे.