प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने राज्य की ममता सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बंगाल की मुख्यमंत्री रामकृष्ण मिशन, भारत सेवा आश्रम और इस्कॉन के लोगों को खुलेआम धमकी दे रही हैं. वह सिर्फ अपने मतदाताओं को खुश करने के लिए ऐसा कर रही है. उन्होंने कहा कि भारत सेवाश्रम संघ, रामकृष्ण मिशन और इस्कॉन के संतों का अपमान स्वीकार नहीं किया जाएगा.
जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जब स्वामी विवेकानंद विदेश गए और भारत के बारे में बात की तो लाखों लोग उनके भक्त बन गए. भारत से नफरत करने वालों ने स्वामी विवेकानन्द का अपमान किया, लेकिन वो मां भारती के अभियान को लेकर निकले थे. वे डरे नहीं. आज बंगाल में यही हो रहा है. चुनाव में बंगाल के लोगों को डराने, धमकाने, हिंसा कराने वाली टीएमसी सरकार ने इस बार सारी हदें पार कर दी हैं. बंगाल की सीएम इस्कॉन, भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासियों को, रामकृष्ण मिशन को खुलेआम धमकी दे रही हैं.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वालों के तरकश में जितने तीर थे, ये लोग चला चुके हैं. लेकिन इनका हर तीर हर साजिश नाकाम साबित हुई है. हमने इनका कच्चा चिट्ठा खोलकर देश के सामने रख दिया है. ये लोग संविधान खत्म करना चाहते हैं, घुसपैठियों को बढ़ावा देते हैं. वोट बैंक को खुश करने के लिए सीएए का विरोध करते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि संदेशखाली में जो पाप हुआ है, उसने पूरे बंगाल की बहनों को सोचने पर मजबूर कर दिया है. शाहजहां को बचाने के लिए टीएमसी के लोग संदेशखाली की बहनों को ही दोषी ठहरा रहे हैं. जिस बंगाल में मां सरस्वती की पूजा होती है, वहां टीएमसी सरकार शिक्षा में भी चोरी करती है. शिक्षकों की भर्ती में टीएमसी ने हजारों नौजवानों का भविष्य बर्बाद कर दिया. वहीं, कांग्रेस के मंत्री के पास से नोटों के पहाड़ मिल रहे हैं. यहां टीएमसी के नेता और मंत्रियों के पास से भी नोटों के पहाड़ निकलते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि 4 जून को नई सरकार बनते ही हर भ्रष्टाचारी की जिंदगी जेल में ही बीतेगी. उन्होंने कहा कि 'जिसे किसी ने नहीं पूछा, आज मोदी उनकी पूजा कर रहा है. हमारी योजनाओं का लाभ सभी को मिल रहा है, चाहे कोई गरीब, दलित, पिछड़े या आदिवासी हो, सभी को पक्का घर मिला है, कोई भेदभाव नहीं किया गया.