scorecardresearch
 

Loksabha Election 2024: तमिलनाडु में रोबोट कर रहा चुनाव प्रचार, जयललिता की AI वीडियो दिखाकर ऐसे मांगे जा रहे वोट

लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए इस बार प्रत्याशी तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. चुनाव प्रचारों में टेक्नोलॉजी का इस बार जबरदस्त इस्तेमाल हो रहा है. इसमें भी दक्षिण भारत कुछ हटके ही प्रयोग कर रहा है. इसी कड़ी में तमिलनाडु के धर्मपुरी में एआईएडीएमके के प्रत्याशी ने रोबोट को चुनाव प्रचार में उतारा है. चुनाव प्रचार करता रोबोट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

Advertisement
X
चुनाव प्रचार करता रोबोट
चुनाव प्रचार करता रोबोट

लोकसभा चुनाव 2024 के तमिलनाडु के धर्मपुरी में रोबोट चुनाव प्रचार करता दिख रहा है. जी हां, धर्मपुरी लोकसभा सीट से एआईएडीएमके (AIADMK) के प्रत्याशी डॉ. अशोकन चुनाव प्रचार के लिए रोबोट का सहारा ले रहा हैं. यह रोबोट लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग इसके पास आकर नजदीक से इसे कौतूहलवश निहारते दिखे. साथ ही लोग इस चुनाव प्रचार करते इस रोबोट का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं. 

वीडियो में देखा जा सकता है कि रोबोट ने एआईएडीएमके का शॉल ओढ़ रखा है. इस रोबोट में एक स्क्रीन भी बना है इसमें एमजीआर और जयललिता लोगों से एआईएमडीके के लिए वोट मांगती दिख रही हैं. इसके अलावा एआईएडीएमके की पूर्व सरकार की पुरानी कुछ योजनाओं के बारे में भी रोबोट लोगों को जानकारी देता है.

रोबोट के स्क्रीन में जयललिता की AI जेनरेटेड वीडियो
रोबोट में एक स्क्रीन लगा है. स्क्रीन पर एआई जेनरेटेड दिवंगत जयललिता अपी आवाज में लोगों से एआईएडीएमके के पक्ष में वोट करने की अपील करती और तमिल लोगों के अधिकारों और हितों की रक्षा की बात करती दिख रही हैं. वहीं रोबोट के हाथ में एक ट्रे लगा हुआ है. इस ट्रे में  पार्टी के प्रत्याशी का पेमफ्लेट और चुनाव सामग्रियां रखी हुई है. इसे यहां से वोटर उठाकर पढ़ सकते हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें : Lok Sabha Election Date 2024 : तमिलनाडु में पहले फेज में होगा चुनाव, 19 अप्रैल को डाले जाएंगे वोट

लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रोबोट
बस स्टेंड पर खड़े इस रोबोट को देखने लोगों की भीड़ जमा हो जा रही है. लोग रोबोट के पास आकर उसे कौतूहलवश सुनते दिख रहे हैं. साथ ही रोबोट के ट्रे में पड़े पर्चे भी उठाकर पढ़ रहे हैं. भीड़भाड़ वाले जगहों पर चहलकदमी कर रहा यह रोबोट बरबस लोगों को आकर्षित करता दिख रहा है. 

चुनाव प्रचार में हो रहे अनोखे प्रयोग
तमिलनाडु में और भी कई तरह के अनोखे तरीके चुनाव प्रचार में आजमाए जा रहे हैं. इसी तरह डीएमके ने एक पोस्टर लगाया है. इसमें जी-पे लिखा हुआ है और इस पर एक क्यूआर कोड बना है. इस पर स्कैन करने पर एक वीडियो मोबाइल में चलने लगता है और उसमें विपक्षी पार्टी के खिलाफ भ्रष्टाचार और अन्य तरह के आरोपों को दिखाया जाता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement