Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अब तक 5 चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. बाकी दो चरणों के लिए क्रमश: 25 मई और 1 जून को वोट डाले जाने हैं. नतीजे 4 जून को आएंगे. निर्वाचन आयोग के मुताबिक लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 6 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों के 49 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 60.48 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है. 2019 के लोकसभा चुनाव में इन 49 सीटों पर हुए 61.82 प्रतिशत मतदान हुआ था. ईसीआई ने कहा कि अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ने की संभावना के साथ यह अंतर और कम हो जाएगा.
इसके साथ ही अब सभी दलों के नेता छठे चरण के चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पीएम मोदी ने आज बिहार के मोतिहारी में एक रैली को संबोधित किया. वह सिवान में भी एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह वाराणसी जाएंगे और यहां संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल होंगे. वह 25000 महिलाओं के साथ संवाद करेंगे. पीएम प्रयागराज के परेड ग्राउंड में भी एक जनसभा को संबोधित करेंगे. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा नेता डिंपल यादव प्रयागराज में आज संयुक्त रोड शो कर सकते हैं.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने लिखा, 'तरक्की के सपने देखने वाला ‘युवा भारत’ अब भाजपा की घिसीपिटी दकियानूसी बातें सुनने के लिए तैयार नहीं है.'
वाराणसी में नारी शक्ति सम्मेलन को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'मुझे मां गंगा ने पहले काशी बुलाया था, अब मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है. आज के इस आयोजन में इतनी बड़ी मातृशक्ति की मौजूदगी अभिभूत कर रही है.' पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 साल में पहली बार सरकार की नीतियों से लेकर निर्णयों तक, हमारी माताएं-बहनें केंद्र में आईं हैं. भले ही इस पर उतनी चर्चा न हो पाई हो, लेकिन ये भारत की सक्सेस स्टोरी का बहुत बड़ा फैक्टर है. जब घर आपके बिना नहीं चलता, तो देश आपके बिना कैसे चल जाता? ये बात 60 वर्षों तक सरकारों को समझ ही नहीं आई.
पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, 'कांग्रेस और सपा की सरकारों ने महिलाओं के साथ क्या किया... केवल उपेक्षा और असुरक्षा. इंडी गठबंधन की मानसिकता ही महिला विरोधी है. इंडी गठबंधन वाले महिला आरक्षण का विरोध करते हैं. पहली बार केंद्र में ऐसी सरकार आई है, जिसने महिलाओं के सम्मान की चिंता की. उनको इज्जत घर बनाकर दिए, गरीब महिलाओं के लिए बैंक खाते खुलवाए. 4 करोड़ से ज्यादा घरों का निर्माण करवाया और उसकी रजिस्ट्री महिलाओं के नाम पर हुई. इससे नारीशक्ति को नया आत्मविश्वास मिला.'
झारखंड के जमशेदपुर में INDIA ब्लॉक की रैली को संबोधित करने के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. वहां उन्होंने कहा, मैं अपने भाई हेमंत सोरेन का समर्थन करने के लिए यहां आया हूं. करीब 35 साल पहले, मैं जमशेदपुर में काम करता था. 1989 में मैं टाटा स्टील में काम करता था. मैंने यहां तीन साल तक काम किया है. मोदी जी के विपरीत, मेरा जमशेदपुर से वास्तविक संबंध है.
केजरीवाल ने कहा कि मोदी जी ने मेरी जमानत रुकवाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. लेकिन मुझ पर बजरंग बली का आशीर्वाद है, मैं जमानत पर बाहर हूं. मेरा भाई हेमंत सोरेन जेल में है, लेकिन झारखंड का बच्चा-बच्चा हेमंत सोरेन के साथ है, प्यार करता है. राजनीतिक साजिश के तहत हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया गया है. अरविंद केजरीवाल ने कल्पना सोरेन की तुलना झांसी की रानी से की. केजरीवाल ने कहा, मैंने उनके भाषण सुने, वह झांसी की रानी की तरह लड़ रही हैं. उन्होंने सोचा था कि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार करने के बाद, वे झारखंड में झामुमो सरकार को गिराने में सक्षम होंगे, वे झामुमो विधायकों को तोड़ने में सक्षम होंगे. वे दिल्ली, पंजाब में AAP विधायकों-सांसदों को तोड़ने में विफल रहे. वैसे ही गिरफ्तारी के बाद झामुमो और मजबूत हो गया.
लोकसभा चुनाव के पांचवें फेज के बाद भारतीय जनता पार्टी अब नारी शक्ति को साधने में जुट गई है. वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के खेल मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे काशी की नारी शक्ति के साथ संवाद करेंगे. जिसमे 25 से 30 हजार की संख्या में पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र की महिलाएं अलग-अलग क्षेत्र और विधाओं से जुटेंगी.
बीते दिनों वाराणसी में अपने नामांकन के दो दिवसीय दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में नारी शक्ति यानी मातृशक्ति से मिलने की इच्छा जाहिर की थी. जो आज शाम 5 बजे पूरी होने जा रही है. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा ने भी कमर कस ली है और तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गई है. तैयारियों के बाबत भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष गीता शाक्य और प्रदेश प्रभारी अर्चना मिश्रा ने बताया कि काशी की महिलाओं को निमंत्रण देने के दौरान महिलाएं काफी प्रफुल्लित थीं और उन्होंने गौरव पूर्वक बताया कि वह इस कार्यक्रम में शरीक होने जरूर आएंगीं. उन्होंने बताया कि पीएम मोदी हमेशा से महिलाओं को आगे बढ़ाने और राजनीति सहित अन्य क्षेत्रों में भी आगे लाने की कोशिश करते रहे हैं और ऐसा ही कुछ नजारा कार्यक्रम में भी देखने को मिलेगा.
प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि इस बार नहीं तो अगली बार, अगर पार्टी चाहेगी तो मैं चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा, 'पार्टी लाइन से हटकर लोग चाहते हैं कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं. मैं चुनाव लड़ने के लिए मैदान तैयार करूंगा. मैं समाज सेवा में सक्रिय हूं. समाज सेवा करने का मेरा उद्देश्य यह नहीं है कि इससे राजनीति में प्रवेश आसान हो जायेगा. मेरे लिए राजनीति में आना आसान है लेकिन मैं अपने काम की वजह से राजनीति में आऊंगा. गांधी परिवार से जुड़ाव होने के कारण नहीं.'
मेदिनीपुर में मिथुन चक्रवर्ती के रोड शो के दौरान टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. घटना आज दोपहर करीब 12 बजे मेदिनीपुर शहर के शेखपुरा इलाके में हुई जब मिथुन चक्रवर्ती बीजेपी उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल के लिए रोड शो कर रहे थे. बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने कार्यकर्ताओं पर ईंटें और पानी की बोतलें फेंकने का आरोप लगाया है, जिसमें कुछ बीजेपी वर्कर्स को चोटें आई हैं. वहीं, टीएमसी दावा कर रही है कि दिलीप घोष और अग्निमित्रा पॉल के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई है.
ओडिशा के संभलपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाइयों और बहनों पांचवें चरण के चुनाव समाप्त हो गए है. आप लोगों को पांचवें चरण का परिणाम जानना है क्या? पांच चरण में मोदी जी 310 क्रॉस कर गए है अब छठें और सातवें में 400 पार का टारगेट है आप को 400 पार करना हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई, जब गरीब का ये बेटा प्रधानसेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा. पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में निकला है. जो काम 10 वर्षों में हुआ है, अब उससे ज्यादा काम अगले 5 वर्षों में होगा. ये मोदी की गारंटी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने मोतिहार की रैली में अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस और RJD ने आपको सिर्फ और सिर्फ तरसा कर रखा. 60 वर्षों में इन लोगों ने बड़े-बड़े महल बना लिए, स्विस बैंक में अकाउंट खुल गए. आपके पास पेट भरने को अन्न नहीं था, लेकिन इन लोगों की तिजोरियां और अलमारी नोटों की गड्डियों से भरी हुई हैं. आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे. गरीब परेशानी और मुश्किल में था, लेकिन इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता था.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता में आने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया, बापू के आचार-विचार और बापू के आदर्शों को छोड़ दिया था. उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ और सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर लगा दिया. कांग्रेस और उसके साथियों ने मिलकर देश के 60 साल बर्बाद कर दिए. 3-4 पीढ़ियों का जीवन तबाह कर दिया. जब मोदी आया तो हर घर में शौचालय पहुंचा, बिजली पहुंची. ये मोदी है, जिसने हर घर में गैस पहुंचाने का बीड़ा उठाया, ये मोदी ही है जो हर घर तक नल से जल पहुंचाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता. इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस-RJD जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. 4 जून को इंडी वालों के इरादों पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. ये प्रहार होगा - देश में भ्रष्टाचार पर, तुष्टिकरण की राजनीति पर, टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर, सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर और ये प्रहार होगा अपराधी, माफिया, जंगलराज पर, ये प्रहार होगा महिला विरोधी मानसिकता पर.
पीएम मोदी ने मोतिहारी की रैली में कहा, 'आपका ये उत्साह और आशीर्वाद दिखा रहा है कि छठे और सातवें चरण में देश में क्या होने वाला है. कल ही पहले 5 चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. खुद को जनता का माई-बाप समझने वाले इन लोगों को जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी.'
पीएम मोदी आज काशी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय मैदान में 25,000 महिलाओं से संवाद करेंगे. वाराणसी लोकसभा में 1909 बूथ हैं और हर बूथ से 10-10 महिलाओं को पीएम मोदी के कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, प्रोफेसर, चार्टर्ड अकाउंटेंट और शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया है. भाजपा की महिला विंग की सदस्यों ने वाराणसी में घर-घर जाकर महिलाओं को आज के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया है. पीएम मोदी आज शाम करीब 5 बजे वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5:30 बजे कार्यक्रम में पहुंचेंगे. सूत्रों के मुताबिक, कार्यक्रम के समापन के बाद पीएम मोदी रात्रि विश्राम के लिए बरेका गेस्ट हाउस के लिए रवाना होंगे. वह कल सुबह 11 बजे वाराणसी से प्रस्थान करेंगे.
अमित शाह ने दिल्ली की चुनावी रैली में कहा, केजरीवाल कहते थे सिक्योरिटी, गाड़ी, आवास नहीं लेंगे, आज वह सिक्योरिटी, गाड़ी लेने के साथ ही शीश महल बनवाकर रह रहे हैं. और इनके भ्रष्टाचार की सूची तो बहुत बड़ी है. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा अरविंद केजरीवाल ODD-EVEN में विश्वास रखते हैं. ODD दिनों में वह भ्रष्टाचारियों की सूची बनाकर करप्शन पर व्याख्यान देते हैं. EVEN दिनों में वह भ्रष्ट लोगों के साथ गठबंधन करते हैं और INDI गठबंधन का हिस्सा बन जाते हैं. ODD दिनों में वह इस्तीफा मांगते हैं, लेकिन EVEN दिनों में उन्हें जेल भेज दिया जाता है, फिर भी इस्तीफा नहीं देते.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए AAP और मुख्यमंत्री अरविंद कजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'मैंने आज तक केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा. उन्होंने नौकरी छोड़कर एनजीओ बनाया और शपथ लेकर कहते थे कि हम राजनीति में नहीं आएंगे और पार्टी बना ली. वह कहते थे- मैं कभी मुख्यमंत्री नहीं बनूंगा लेकिन बने. वह कहते थे- दिल्ली में कांग्रेस की सरकार गिराकर उन्हें जेल में डालेंगे. आज सत्ता के लिए खुद कांग्रेस की गोदी में बैठ गए.'
लोकसभा चुनाव 2024 के 5वें चरण में जम्मू-कश्मीर के बारामूला में 1984 के बाद सबसे ज्यादा मतदान दर्ज किया गया. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक इस सीट पर 58 प्रतिशत वोटिंग हुई है. इस पर पीएम मोदी ने X पर एक पोस्ट में लिखा, 'बारामूला की मेरी बहनों और भाइयों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता के लिए बधाई. इस तरह की सक्रिय भागीदारी एक अच्छा ट्रेंड है.'
Compliments to my sisters and brothers of Baramulla for their unbreakable commitment to democratic values. Such active participation is a great trend. https://t.co/388iFHEQd3
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद पीएम मोदी ने मतदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि एनडीए के प्रति समर्थन की लहर लगातार मजबूत होती जा रही है. भारत के लोगों ने तय कर लिया है कि वे केंद्र में एक मजबूत एनडीए सरकार चाहते हैं. पीएम मोदी ने कहा, इंडिया ब्लॉक किसी भी तरह की वोटबैंक की राजनीति कर ले, लेकिन जनता उन पर विश्वास नहीं करेगी. वे पूरी तरह से बदनाम और निराश हैं.
Gratitude to all those who voted in the 5th phase of the 2024 elections which concluded yesterday. The wave of support for NDA is getting stronger and stronger. The people of India have decided that they want a strong NDA government at the Centre.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 21, 2024
INDI Alliance can try any sort…