Dhruv Rathee On Exit Poll and Share Market: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंंग के बाद एग्जिट पोल के रुझान 1 जून को आने शुरू हुए थे. आज (4 जून) देश में वोटों की गिनती हो रही है. शुरुआती रुझानों में भाजपा का नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बहुमत हासिल करता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक उलटफेर की उम्मीद कर रहा है. सवा 12 बजे तक इंडिया ब्लॉक 220 से ज्यादा सीटों पर आगे है.
चुनावी परिणामों के बीच यूट्यूबर ध्रुव राठी का एक ट्वीट वायरल हो रहा है. अपने ट्ववीट में ध्रुव राठी ने लिखा- एग्जिट पोल फ्रॉड की जांच होनी चाहिए, क्या शेयर बाजार में हेराफेरी करने के लिए ऐसा किया गया? या ऐसा करने के लिए किसी ने धमकाया था?. राठी का यह ट्वीट चर्चा में है.
The Exit Poll Fraud must be investigated
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) June 4, 2024
Did they all do this to manipulate the stock market? Or were they threatened by someone to do it?
ध्यान रहे ध्रुव राठी लोकसभा चुनाव के दौरान लगातार भारतीय जनता पार्टी की नीतियों पर सवाल उठा रहे थे. उन्होंने कई सवाल उठाए थे. हालांकि, राठी के इस ट्ववीट पर कई इंटरनेट यूजर्स आपस में भिड़ गए. कई लोगों ने ध्रुव के इस ट्वीट पर तंज कसा, वहीं कई यूजर्स ध्रुव राठी के समर्थन में नजर आए.
दरअसल, ध्रुव राठी का यह ट्वीट शेयर मार्केट में आई गिरावट के संदर्भ में था. क्योंकि एग्जिट पोल के बाद शेयर मार्केट में बढ़ोतरी खेलने को मिली थी. वहीं जैसे ही आज (4 जून) को शेयर मार्केट खुला, इसमें भारी गिरावट देखी गई. खबर लिखे जाने तक BSE Sensex 5000 अंक से ज्यादा टूटकर कारोबार कर रहा था, तो वहीं NSE Nifty 1600 अंक से ज्यादा फिसल गया था.
कौन हैं ध्रुव राठी?
ध्रुव राठी फेमस यूट्यबर, व्लॉगर और सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं. वह वे सामाजिक, राजनीतिक और पर्यावरण संबंधी मुद्दों पर अपने YouTube वीडियो के लिए जाने जाते हैं. मार्च 2024 तक उनके सभी चैनलों पर लगभग 25.05 मिलियन सब्सक्राइबर हैं, वहीं कुल 4.1 बिलियन वीडियो व्यूज हैं.
राठी का जन्म हरियाणा में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ. जर्मनी में हायर एजुकेशन प्राप्त करने से पहले उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा हरियाणा में प्राप्त की. राठी ने कार्ल्स रूहे इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की, उसके बाद उसी संस्थान से रिनुअल एनर्जी में मास्टर डिग्री ली है.