लोकसभा चुनाव 2019 के तहत गुजरात की नवसारी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जबर्जस्त परचम लहराया है. भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रत्याशी और मौजूदा सांसद चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल 689668 वोटों के बड़े अंतर से अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी को शिकस्त देने में कामयाब रहे. सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित इस सीट पर कुल 25 प्रत्याशी मैदान में थे. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच ही रहा.
2019 का जनादेश
भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) प्रत्याशी सीआर पाटिल को नौ लाख 72 हजार 739 वोट मिले, वहीं कांग्रेस उम्मीदवार धर्मेश भाई पटेल को दो लाख 83 हजार 71 वोट मिले. 9033 वोटों के साथ नोटा का वोट प्रतिशत 0.69 रहा. बहुजन समाज पार्टी की विनीता शाह को 9366 वोट मिले. इस सीट पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान हुआ था और मतदान का प्रतिशत 66.42 रहा है.
2014 का चुनाव
पिछले चुनाव में इस सीट पर 65.8% मतदान हुआ था जिसमें बीजेपी प्रत्याशी चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल को 8,20,831 वोट (70.7%) और कांग्रेस प्रत्याशी मकसूद मिर्जा को 262,715 (22.6%) वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बानाइस लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत मुसलमानों की खासी आबादी है, जो चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर करीब 2 लाख से ज्यादा मुसलमान मतदाता हैं. जबकि करीब 15 फीसदी वोटर कोली समाज से आते हैं. इस लोकसभा सीट पर मतदाताओं का सबसे बड़ा तबका बाहरी वोटरों का है. यूपी, बिहार, मध्य प्रदेश, ओडिशा और महाराष्ट्र से आए वोटरों की संख्या लगभग पचास फीसदी है.
सीट का इतिहासइस सीट पर पहला चुनाव 2009 में हुआ. हालांकि, इस आम चुनाव में कांग्रेस ने दूसरी बार केंद्र में सरकार बनाई, लेकिन पहली बार ही इस सीट पर हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को विजय प्राप्त हुई. बीजेपी उम्मीदवार चंद्रकांत रघुनाथ पाटिल ने कांग्रेस के धनसुख राजपूत को मात दी. उन्होंने करीब 13 हजार मतों से धनसुख को हराया. इसके बाद 2014 के लोकसभा चुनाव में भी मोदी लहर के सामने कांग्रेस बाजी नहीं मार सकी. चंद्रकांत पाटिल ने दूसरी बार इस सीट से मैदान मारा और कांग्रेस के टिकट पर लड़े मकसूद मिर्जा को करीब 56 हजार मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर