भारतीय राजनीति में मनोज सिन्हा एक बड़ा नाम है. मनोज सिन्हा 16वीं लोकसभा के सदस्य हैं और मोदी सरकार में रेलवे के राज्यमंत्री और संचार राज्यमंत्री (स्तंत्र प्रभार) के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. साल 2014 में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर निर्वाचन क्षेत्र से मनोज सिन्हा लोकसभा पहुंचे. पिछले तीन दशक पर नजर दौड़ाएं तो पता चलेगा कि गाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव में कोई भी सांसद लगातार दूसरी बार जीत दर्ज नहीं कर पाया. आखिरी बार कांग्रेस नेता जैनुल बशर लगातार दो बार 1980 और 1984 के चुनाव में जीते थे. 1989 के चुनाव के बाद से इस सीट पर कोई भी राजनेता लगातार दूसरी जीत दर्ज नहीं कर पाया है. इन तीन दशकों में गाजीपुर के वर्तमान सांसदों की दूसरी बार हार हो गई या फिर उन्हें टिकट ही नहीं मिला. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा को गाजीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने फिर से अपना उम्मीदवार बनाया है.
निजी जिंदगी
1 जुलाई, 1959 को जन्में मनोज सिन्हा ने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) से 1982 में सिविल इंजीनियरिंग में एम. टेक किया है. मनोज सिन्हा की शादी 1 मई 1977 को हुई और उनकी पत्नी का नाम नीलम है. इनके एक बेटी और एक बेटा है.
राजनीतिक करियर
सिन्हा बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं. साल 1989-96 के बीच वे राष्ट्रीय परिषद के सदस्य रहे हैं. साल 1996, 1999 और 2014 में वे लोकसभा में निर्वाचित हुए हैं. गाजीपुर से ही मनोज सिन्हा पहली बार 1996 में लोकसभा पहुंचे लेकिन 1998 के चुनाव में मात खा गए. 1999 में फिर गाजीपुर से आम चुनाव जीते लेकिन 2004 में फिर हार गए. साल 2014 में फिर से गाजीपुर से सांसद बने और 2019 में भी पार्टी ने उन्हें गाजीपुर से ही टिकट दिया है. 1999 से 2000 के बीच वे योजना और वास्तुशिल्प विद्यापीठ की महापरिषद के सदस्य रहे. इसके अलावा शासकीय आश्वासन समिति और ऊर्जा समिति के सदस्य भी रहे.
2014 में वोट शेयर
2014 के लोकसभा चुनाव में मनोज सिन्हा ने समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार प्रत्याशी शिवकन्या कुशवाहा को 32,452 मतों के अंतर से हराया था. मनोज सिन्हा को 3,06,929 वोट मिले और उनका वोट प्रतिशत 31.11 रहा. जबकि दूसरे स्थान पर रही शिवकन्या को 2,74,477 (27.82 फीसदी) वोट हासिल हुए थे.
योजनाएं
गाजीपुर में मनोज सिन्हा ने मोदी सरकार में विकास से जुड़ी कई परियोजनाओं का काम शुरू कराया है. शौचालय निर्माण योजना, आयुष्मान भारत योजना का शुभारम्भ और लाभार्थियों को ई-हेल्थ कार्ड का वितरण के साथ ही रेलवे से जुड़ी कई योजनाओं की शुरुआत की है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर