किसानों की कर्जमाफी को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कर्जमाफी को लेकर ही कांग्रेस 3 राज्यों में सत्ता में आई थी, लेकिन उन्हें अपना वादा पूरा नहीं किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ऐसी जानकारियां मिली हैं कि कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं के कर्ज माफ हुए हैं. आम किसानों का कर्ज माफ नहीं किया गया. कांग्रेस की नीति रही है झूठे वादे करो और वोट लो.
मनोज सिन्हा का कहना है कि किसानों की कर्जमाफी सिर्फ एक धोखा है. कर्नाटक में किसान अभी भी आत्महत्या कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर लोकसभा चुनाव सर पर ना होते तो वह इस बात से मुकर जाते कि उन्होंने कर्जमाफी को लेकर कोई वादा भी किया था. इतना ही नहीं यूपीए सरकार के दौरान कांग्रेस ने विदर्भ में किसानों को ऐसे ही वादे किए थे. जो अब बहुत बड़ा घोटाला साबित हो रहा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है. मध्य प्रदेश, राजस्थान और कर्नाटक के किसानों की हालत बहुत खराब है. कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने जो वादे किए थे, उन्होंने उसको पूरा नहीं किया, जबकि केंद्र सरकार ने किसानों की आमदनी को पौने 5 साल में दोगुना करने का काम किया है.
मनोज सिन्हा ने साफ किया कि केंद्र सरकार पूरे देश में किसानों की कर्जमाफी के पक्ष में नहीं है. उन्होंने कहा हम इसके पक्षधर हैं कि किसानों की आमदनी कैसे बढ़े, किसानों को लागत का पूरा मूल्य कैसे मिले. हम चाहते हैं कि किसान मजबूत हों.
वहीं प्रियंका गांधी के कांग्रेस का महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रभार मिलने पर उन्होंने कहा कि उनका कोई असर नहीं होगा. शिवसेना के प्रियंका गांधी में इंदिरा गांधी की झलक वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मनोज सिन्हा ने कहा कि यह उनकी निजी राय है.
बता दें कि शिवसेना ने प्रियंका गांधी की सक्रिय राजनीति में आने के फैसले की तारीफ की है. शिवसेना ने प्रियंका की तुलना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से तुलना की. शिवसेना नेता मनीष कयांदे ने कहा कि आज लोग उनमें इंदिरा गांधी की छवि देखते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रियंका गांधी के अच्छे व्यक्तित्व का फायदा जरूर मिलेगा. वह मतदाताओं में को अपने पक्ष में कर सकती हैं.