scorecardresearch
 

विदिशा लोकसभा सीट पर 72% मतदान, क्या बीजेपी बचा पाएगी अपना गढ़?

मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट पर 12 मई को छठवें चरण में वोट डाले गए. विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां से सांसद हैं. अब 23 मई को वोटों की गिनती होगी और चुनाव के नतीजे जारी किए जाएंगे.

Advertisement
X
विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है(सांकेतिक तस्वीर)
विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है(सांकेतिक तस्वीर)

मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट पर 12 मई को छठवें चरण में वोट डाले गए. इस बार के लोकसभा चुनाव में विदिशा सीट पर 72.09 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया, जबकि पिछली बार साल 2014 में यहां 65.06 फीसदी मतदान हुआ था. इस लोकसभा चुनाव में छठवें चरण में 7 राज्यों की 59 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई और कुल मतदान 64.39 फीसदी रिकॉर्ड किया गया. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. इलाके में भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई थी.

इस बार विदिशा लोकसभा सीट से कांग्रेस ने शैलेंद्र रमेश चंद्र पटेल, भारतीय जनता पार्टी ने रमाकांत भार्गव, बहुजन समाज पार्टी ने गीतावली अहिरवार, प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने मदन लाल भदौरिया और बहुजन मुक्ति पार्टी ने रामकृष्ण सूर्यवंशी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों में अनिल मालवीय पत्रकार, मो. तलत खान, देवेंद्र सिंह चौहान, नवीन जाटव, महंत प्रताप ग‍िरी, विवेक कुमार, शैलेंद्र पटेल और सुधीर कुमार शामिल हैं.

Advertisement

विदिशा लोकसभा सीट देश की हाईप्रोफाइल सीटों में से एक है. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यहां से सांसद हैं. विदिशा बीजेपी की सबसे सुरक्षित सीटों में से एक मानी जाती है. कांग्रेस इस सीट पर हमेशा से ही कमजोर रही है. यहां से राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भी सांसद रह चुके हैं. सुषमा स्वराज यहां से लगातार दो चुनाव जीत चुकी हैं.

साल 2014 के लोकसभा चुनाव में सुषमा स्वराज ने कांग्रेस के लक्ष्मण सिंह को हराया. लक्ष्मण सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता और राज्य के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई हैं. इस चुनाव में सुषमा स्वराज को 7,14,348 (66.55 फीसदी) वोट मिले. वहीं लक्ष्मण सिंह को 3,03,650 (28.29 फीसदी) वोट मिले. सुषमा स्वराज की जीत 4 लाख से ज्यादा वोटों से हुई थी.

2009 का जनादेश

साल 2009 के चुनाव में भी सुषमा स्वराज को जीत मिली थी. उन्होंने सपा के चौधरी मुनाब्बर सलीम को 3.50 लाख से ज्यादा वोटों से करारी मात दी. सुषमा को 4,38,235 (78.8 फीसदी) वोट मिले थे, तो वहीं चौधरी मुनाब्बर सलीम को सिर्फ 48,391(8.7 फीसदी) वोटों से संतोष करना पड़ा था.

विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत विधानसभा की 8 सीटें आती हैं. इनमें भोजपुर, विदिशा, इच्छावर, सांची,बासौदा, खाटेगांव, सिलवनी, बुधनी विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन 8 सीटों में से 6 पर बीजेपी और 2 पर कांग्रेस का कब्जा है.

Advertisement

2011 की जनगणना के मुताबिक विदिशा की जनसंख्या 24 लाख 89 हजार 435 है. यहां की 81.39 फीसदी आबादी ग्रामीण और 18.61 फीसदी आबादी शहरी क्षेत्र में रहती है. विदिशा में 18.68 फीसदी लोग अनुसूचित जाति के हैं और 5.84 अनुसूचित जनजाति के हैं. चुनाव आयोग के आंकड़े के मुताबिक 2014 में यहां पर कुल 16 लाख 34 हजार 370 मतदाता थे. इनमें से 7 लाख 61 हजार 960 महिला मतदाता और 8 लाख 72 हजार 410 पुरुष मतदाता थे. 2014 के चुनाव में इस सीट पर 65.68 फीसदी मतदान हुआ था.

बता दें कि चुनाव आयोग देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव करा रहा है. छठवें चरण के लिए 16 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी किया गया था. इसके बाद 23 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी. 24 अप्रैल को स्क्रूटनी के बाद 12 मई को वोटिंग हुई थी. इन सभी सातों चरणों के मतदान के नतीजे 23 मई को आएंगे.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर

Advertisement
Advertisement