उत्तर प्रदेश की जौनपुर संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी (BSP) के श्याम सिंह यादव ने जीत दर्ज की है. श्याम सिंह यादव को 5,21,128 यानी 50.08% वोट मिले. वहीं दूसरे नंबर पर रहे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कृष्ण प्रताप सिंह को 4,40,192 यानी 42.3% वोट मिले. इस सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग हुई थी. इस बार जौनपुर लोकसभा सीट पर 55.69 फीसदी वोट पड़े थे. 2014 में यहां पर 54.50 फीसदी मतदान हुआ था.
UP Election Result: अमेठी से लेकर काशी तक, जानें कौन किस सीट पर है आगे
इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और बीएसपी उम्मीदवार के बीच था. बीजेपी की ओर से मौजूदा सांसद कृष्णा प्रताप सिंह, बीएसपी से श्याम सिंह यादव और कांग्रेस से देवव्रत मिश्रा मैदान में थे. कुल 20 उम्मीदवार इस सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे थे.
Lok Sabha Election Results 2019: देखें पल-पल का अपडेट
2014 के लोकसभा चुनाव में जौनपुर संसदीय सीट से 21 प्रत्याशी मैदान में थे जिसमें कृष्णा प्रताप सिंह ने बहुजन समाज पार्टी के सुभाष पांडे को 1,46,310 मतों के अंतर से हराया था. कृष्णा को 3,67,149 (36.45%) मत मिले जबकि सुभाष को 2,20,839 (21.93%) मत मिले. चुनाव में सपा तीसरे और आम आदमी पार्टी पांचवें स्थान पर रही थी. बीजेपी ने 2014 में 15 साल बाद यह सीट अपने नाम किया था.
गोमती नदी के किनारे बसा ऐतिहासिक रूप से चर्चित यह शहर अपने चमेली के तेल, तंबाकू की पत्तियों, इमरती और मिठाइयों के लिए लिए प्रसिद्ध है. जौनपुर जिला वाराणसी मंडल के उत्तरी-पश्चिमी भाग में स्थित है. जौनपुर जिले में 2 संसदीय क्षेत्र और कुल 9 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. जौनपुर के अलावा मछलीशहर एक और संसदीय क्षेत्र है.
जौनपुर संसदीय क्षेत्र में 5 विधानसभा क्षेत्र (बादलपुर, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी और मुंगरा बादशाहपुर) आते हैं.
सामाजिक ताना-बाना
2011 के जनगणना के आधार पर जौनपुर की कुल आबादी 44 लाख से ज्यादा (4,494,204) है, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है. 2,220,465 पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 2,273,739 है. यहां पर लिंगानुपात भी सकारात्मक है क्योंकि एक हजार पुरुषों की तुलना में महिलाओं की संख्या 1,024 है. जिले की साक्षरता दर भी राष्ट्रीय औसत के करीब है और यह 71.55 फीसदी है जिसमें शिक्षित पुरुषों की संख्या 83.80 फीसदी और महिलाओं की संख्या 59.81 फीसदी है. जौनपुर जिले में धर्म आधारित आबादी के लिहाज से देखा जाए तो यहां पर हिंदू बहुसंख्यक हैं और उनकी संख्या 88.59 फीसदी है, जबकि मुस्लिमों की आबादी 10.76 फीसदी है. बाकी अन्य धर्म वालों की संख्या नगण्य है.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर