17वीं लोकसभा चुनाव में अंडमान निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट के घोषित नतीजों में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राय शर्मा ने बीजेपी प्रत्याशी विशाल को 1407 वोटों से हराया. पिछली बार इस सीट से बीजेपी प्रत्याशी विष्णु राय जीते थे.कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा को कुल 95308 वोट मिले तो बीजेपी प्रत्याशी विशाल जॉली को 93901 मिले.
कब और कितनी हुई वोटिंग
इस सीट पर वोटिंग पहले चरण में 11 अप्रैल को हुई थी जिसमें क्षेत्र के कुल 3,17,878 वोटरों में से 2,06,865 यानी 65.08 फीसदी लोगों ने वोट डाला.
कौन-कौन रहे प्रमुख उम्मीदवार
सामान्य वर्ग वाली इस सीट से इस बार 15 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी से विशाल जॉली, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से कुलदीप राय शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से प्रकास मिंज, ऑल इंडिया त्रिणमूल कांग्रेस से अयान मंडल व निर्दलीय सहित कई उम्मीदवार रहे.
Lok Sabha Election Results 2019 LIVE: देखें पल-पल का अपडेट
2014 का चुनाव
पिछले चुनाव में इस सीट पर 70.66 फीसदी वोटिंग हुई थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में अंडमान और निकोबार द्वीप समूह सीट से बीजेपी के विष्णु पद राय ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंदी और कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राय शर्मा को 7 हजार 812 वोटों से मात दी थी. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विष्णु पद राय को 90 हजार 969 वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप राय शर्मा को 83 हजार 157 वोट मिले थे.
सामाजिक ताना-बाना
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में साल 1967 तक लोकसभा के सदस्य को जनता नहीं चुनती थी, बल्कि राष्ट्रपति सीधे तौर पर नियुक्त किया करते थे. यहां पर पहली बार साल 1967 में लोकसभा चुनाव हुए और यह सिलसिला अब तक जारी है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हर साल काफी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. 572 टापू में बसे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सिर्फ 38 टापू ही ऐसे हैं, जहां पर लोग स्थायी रूप से रहते हैं. यहां पर बंगाली, हिंदी, तमिल, मलयालम, तेलुगू, निकोबारी और अंग्रेजी भाषा बोली जाती है.
सीट का इतिहास
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह लोकसभा सीट पर पहली बार 1967 में चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस पार्टी को जीत मिली. यहां पर अभी तक 13 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं, जिनमें से 10 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. इस सीट पर मनोरंजन भक्त सबसे ज्यादा बार चुनाव जीते. यहां से वो कांग्रेस पार्टी के टिकट से आठ बार लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में सुनामी और भूकंप का काफी खतरा बना रहता है. साल 2004 में सुनामी ने यहां जबरदस्त तबाही मचाई थी, जिसमें करीब 6 हजार लोगों की जान चली गई थी. यहां पर भूकंप के झटके अक्सर ही लगते रहते हैं.
चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़ लेटर