अंडमान निकोबार में भारतीय सशस्त्र बल ने बुलस्ट्राइक नाम के ज्वाइंट अभ्यास को अंजाम दिया. इसमें भारतीय सेना ने युद्धाभ्यास कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया. इस अभ्यास में भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नेवी के सैनिक शामिल हुए.
अंडमान निकोबार के टेरेसा द्वीप पर भारतीय सशस्त्र बल ने यह सैन्य अभ्यास किया. इसमें सैनिकों ने एक्सरसाइज बुलस्ट्राइक के नाम से अपना साहस दिखाया. 9 मई को किए गए इस अभ्यास में 170 सैनिकों ने हिस्सा लिया. इस अभ्यास में तीनों सेनाओं के सैनिक शामिल थे. इसमें 149 भारतीय सेना, 12 भारतीय वायु सेना और 9 भारतीय नेवी के सैनिक थे.Indian Armed Forces carried out Exercise BullStrike to showcase joint operations capability by undertaking company level airborne operation at Teressa Island in Andaman&Nicobar. On 9May, 170 troops from 3 services undertook para drop ops in a Combat Free Fall & Static Line mode. pic.twitter.com/gS2vfSnciH
— ANI (@ANI) May 13, 2019
इस अभ्यास से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि सैनिक हवा में उड़ रहे भारतीय सेना के एयरक्राफ्ट सी-130जे से जमीन की तरफ छलांग लगा रहे हैं. इस दौरान प्लेन और जमीन के बीच की दूरी भी काफी ज्यादा है. लेकिन सैनिक बिना किसी डर के प्लेन से आसानी से छलांग लगा देते हैं. यह पैरा-ड्रॉप ऑपरेशन कॉम्बेट फ्री फॉल और स्टेटिक लाइन मोड में किया गया.
Ex #BullStrike - Indian Armed Forces showcased their joint ops capability by undertaking company level airborne operation at Teressa Island, Andaman & Nicobar.
On 09 May 19, 170 troops from the three services undertook para drop ops in a Combat Free Fall & Static Line mode. pic.twitter.com/aPkLy5vLwq
— Indian Air Force (@IAF_MCC) May 13, 2019