गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में 182 सीटों पर मतदान होना है. इन 182 विधानसभा सीटों में सूरत जिले की कतारगाम विधानसभा सीट भी है. आज हम आपको इसी सीट के सियासी और मतदाता समीकरण के साथ ही क्षेत्र की समस्याओं से रूबरू कराएंगे. आइए जानते हैं कतारगाम विधानसभा सीट के बारे में कई अहम बातें.
यह सीट साल 2008 में विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. इस विधानसभा सीट पर कुल 3 लाख 22 हजार 15 मतदाता हैं. इन मतदाताओं में 1 लाख 76 हजार 735 पुरुष और 1 लाख 45 हजार 278 महिला मतदाता हैं.
परिसीमन के बाद साल 2012 में हुए चुनाव में बीजेपी ने नानूभाई वनानी को मैदान में उतारा था. जहां नानूभाई वनानी ने कांग्रेस प्रत्याशी नंदलाल पांडव को भारी मतों से हराया. इसके बाद साल 2017 के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने थीं. जिसमें भाजपा प्रत्याशी विनोद मोरडिया ने कांग्रेस प्रत्याशी जिग्नेश मेवासा को हराकर जीत का परचम लहराया था.
साल 2017 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन के बाद भी बीजेपी यह सीट जीतने में कामयाब रही थी. बात अगर इस क्षेत्र में सुविधाओं और समस्याओं की करें तो सूरत नगर निगम में स्थानीय लोगों को सड़क, पानी और बिजली समेत मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं.