गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के गुरुवार 8 दिसंबर को नतीजे घोषित किए गए. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई. गुजरात विधानसभा की 182 सीटों पर 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान हुआ था. हम यहां गुजरात विधानसभा की भरूच सीट की बात कर रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी से रमेशभाई नारणदास मिस्त्री ने जीत दर्ज की है.
भरूच विधानसभा सीट इंडस्ट्रियल जिला के नाम से जानी जाती है. यह सीट काफी अहम है, क्योंकि उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी यहां रहते हैं. यह भाजपा का गढ़ है. यहां के लोग प्रत्याशी को देखकर नहीं, बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर वोट देते हैं. भरूच विधानसभा क्षेत्र में अंकलेश्वर तहसील के भी कुछ गांव शामिल हैं. साल 1995 से इस विधानसभा सीट पर भाजपा का कब्जा बरकरार है. पिछले 3 चुनाव से विधायक के तौर पर दुष्यंतभाई रजनीकांत पटेल जीतते आए हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 में भरूच सीट पर भारतीय जनता पार्टी के दुष्यंतभाई रजनीकांत पटेल और कांग्रेस के जयेशभाई अंबालाल पटेल के बीच कड़ा मुकबला था. इस सीट पर बीजेपी के दुष्यंतभाई पटेल जीत दर्ज की है. उन्होंने 99 हजार 699 वोट पाकर कांग्रेस के जयेशभाई को हराया था.
मतदाताओं का यह है गणित
भरूच विधानसभा सीट पर मुस्लिम और आदिवासी वोटर का वर्चस्व होने के बावजूद भारतीय जनता पार्टी ही जीत दर्ज करती है. इस सीट पर कुल वोटर की संख्या दो लाख 93 हजार 32 है. इसमें एक लाख 49 हजार 550 पुरुष और एक लाख 43 हजार 459 महिला वोटर हैं.