बुलेट रिपोर्टर की टीम मुजफ्फरपुर, दरभंगा, बांकीपुर, बेगूसराय, नालंदा और गया की नब्ज टटोल चुकी है. वोटर्स किसके साथ हैं, किसे महागठबंधन पसंद है, किसे एनडीए इस बात की भी तफ्शीश हो चुकी है. अब जानते हैं पूर्वी चंपारण में बापू की भूमि मोतिहारी का क्या क्या चुनावी समीकरण है. 1917 में इसी भूमि पर महात्मा गांधी ने अपने कदम रखे थे. इसी भूमि को महात्मा गांधी ने पावन बनाया था. यहीं से देशभर में सत्याग्रह की शुरुआत हुई थी, जिसके लिए पूरा भारत एकजुट हो गया. यहीं से शंखनाद भी हुआ, जिसके बल से देश ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया. सत्याग्रह की धरती के वोटरों से जानेंगे कि वोटरों का क्या चुनावी हाल है. किसे जनता चुनने वाली है, किसे सत्ता से दूर करने वाली है. जानते हैं, क्या है वोटर्स का मूड. देखिए बुलेट रिपोर्टर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.