scorecardresearch
 

Sitamarhi: सभा में उमड़ी भीड़ देख तेजस्वी बोले- ये चुनाव नहीं, बेरोजगारी का आंदोलन है

सीताम​ढ़ी जिले की रीगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उमड़ी भीड़ देख तेजस्वी उत्साहित नजर आये. उन्होंने कहा कि ये युवाओं की भीड़ है और हमारा मुद्दा है कमाई, दवाई, सिंचाई और पढ़ाई.

Advertisement
X
सीतामढ़ी की रीगा विधानसभा में तेजस्वी की हुई जनसभा.
सीतामढ़ी की रीगा विधानसभा में तेजस्वी की हुई जनसभा.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीतामढ़ी की रीगा विधानसभा में तेजस्वी की हुई जनसभा
  • रीगा चीनी मिल का जीर्णोद्धार कराने का दिलाया भरोसा
  • जनसभा में उमड़ी भीड़ देख तेजस्वी उत्साहित नजर आए

बिहार के सीतामढ़ी जिले की रीगा विधानसभा में जनसभा करने पहुंचे तेजस्वी यादव भीड़ को देख गदगद दिखाई दिए. तेजस्वी ने जोशीले अंदाज में कहा कि ये चुनाव नहीं बेरोजगारी का आंदोलन है. इस दौरान मंच पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर दो मिनट का मौन रखा गया, तो वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल को भी याद किया गया. 

सीताम​ढ़ी जिले की रीगा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी अमित कुमार टुन्ना के समर्थन में तेजस्वी यादव ने जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में उमड़ी भीड़ देख तेजस्वी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि ये युवाओं की भीड़ है और हमारा मुद्दा है कमाई, दवाई, सिंचाई और पढ़ाई. उन्होंने कहा कि ये चुनाव नहीं, बल्कि बेरोजगारी का आंदोलन है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर कहा कि सरकार बनी, तो कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकार नौकरी देने का काम करेंगे.

देखें: आजतक LIVE TV

तेजस्वी ने कहा कि यहां स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. भ्रष्टाचार चरम पर है. डबल इंजन की सरकार ने कोई काम नहीं किया. तेजस्वी यादव ने कहा कि बेरोजगारी के इस आंदोलन में आपका साथ चाहिये. वहीं रीगा चीनी मिल की बदहाली को लेकर कहा कि मौका मिला तो इसे भी ठीक से चालू कराएंगे. वहीं तेजस्वी की जनसभा में मंच पर जहां कार्यकर्ता हाथों पर सैनिटाइजर डालते देखे गए, तो वहीं सभा में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement