scorecardresearch
 

Berhampur Election Results 2020: राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी शंभू नाथ यादव को मिली जीत

Berhampur Election Results, Berhampur Vidhan Sabha seat Counting 2020: ये विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में आती है और 1951 में ही अस्तित्व में आ गई थी. शुरुआती दो दशक में इस विधानसभा में कांग्रेस का ही दबदबा रहा.

Advertisement
X
Berhampur Election Results 2020:
Berhampur Election Results 2020:
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शंभू नाथ यादव को मिली जीत
  • आरजेडी के खाते में गई यह सीट
  • 21 प्रतिशत मत के साथ दूसरे नंबर पर एलजेपी

बिहार में ब्रह्मपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल प्रत्याशी शंभू नाथ यादव जीत गए हैं. उन्हें तकरीबन 49 प्रतिशत वोट मिले हैं. जबकि दूसरे नंबर पर रहे एलजेपी प्रत्याशी हुलास पांडे का वोट शेयर 21 प्रतिशत है. बिहार की ब्रह्मपुर विधानसभा सीट पर 28 अक्टूबर को वोट डाले गए, यहां कुल 54.37 फीसदी मतदान हुआ था.

कौन है उम्मीदवार?
•    शंभू नाथ यादव – राजद
•    हुलास पांडे – लोजपा
•    जयराज चौधरी – विकासशील पार्टी
•    जटाधारी – बहुजन समाज पार्टी

मतदान की तिथि – पहला चरण, 28 अक्टूबर

क्या कहता है सीट का राजनीतिक इतिहास?
ये विधानसभा सीट सामान्य श्रेणी में आती है और 1951 में ही अस्तित्व में आ गई थी. शुरुआती दो दशक में इस विधानसभा में कांग्रेस का ही दबदबा रहा, बीच में एक चुनाव में कांग्रेस को झटका लगा लेकिन फिर वापसी भी की. यहां 1990 में कांग्रेस को आखिरी जीत नसीब हुई. 1990 के बाद से ये सीट एनडीए और राजद के पास ही रही है. पिछले चुनाव में राजद ने भाजपा को मात दी थी. 

क्या कहता है यहां का समीकरण?
इस क्षेत्र पर भूमिहार, यादव और ब्राह्मण वोटरों का दबदबा है. लेकिन अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों की भी बड़ी संख्या है. ऐसे में राजनीतिक दलों के बीच इसी समीकरण को साधने की चुनौती रहती है, जिसका फायदा कई बार राजद को मिला है. इस विधानसभा क्षेत्र में करीब तीन लाख वोटर हैं, जिनमें से 1.55 लाख वोटर पुरुष हैं. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

2015 में क्या रहे थे नतीजे?
पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल को जीत हासिल हुई थी. राजद के शंभूनाथ यादव को करीब 95 हजार वोट मिले थे, जबकि भाजपा के विवेक ठाकुर 63 हजार वोटरों पर ही सिमट गए थे. पिछले चुनाव में राजद और जदयू का एक साथ होना भाजपा के लिए घाटे का विषय रहा. लेकिन इस बार समीकरण उलट गए हैं.

 

Advertisement
Advertisement