बिहार चुनाव अब निर्णायक दौर में पहुंच गया है. कल दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव पर कोरोना प्रभाव के बारे में बात करते हुए कहा कि कोविड के चलते चुनाव प्रचार के लिए कम वक्त मिला. रैलियों में उमड़ने वाली भीड़ पर उन्होंने कहा कि जनसभाएं होती हैं तो लोग आते हैं. हालांकि सभी नेता और कार्यकर्ता कोरोना प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार की कोरोना से रिकवरी रेट राष्ट्रीय दर से ज्यादा है. इसके साथ नीतीश कुमार ने बिहार चुनाव पर भी बात की और विपक्षियों पर सवाल भी खड़े किए. देखिए नीतीश कुमार का बेहद खास इंटरव्यू, सुजीत झा के साथ.