तेजस्वी यादव ने सीट बंटवारे पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में परिवर्तन होना तय है. उनके अनुसार, इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि चिराग पासवान एनडीए से नाराज हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार बिहार की जनता मौजूदा सरकार से नाराज है और परिवर्तन होगा. यादव ने अपने गठबंधन में खींचतान पर कोई टिप्पणी नहीं की. जीतन राम मांझी की नाराजगी पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे चिराग नाराज हों या मांझी.