बिहार की राजनीति में एक बड़ी खबर सामने आई है। तेजप्रताप ने अपने बगावती तेवर दिखाए हैं। महुआ से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के बाद तेजप्रताप ने तेजस्वी पर निशाना साधा। तेजस्वी के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि "मैंने तेजस्वी को अर्जुन माना था, अगर वाकई तेजस्वी खुद को अर्जुन मानते हैं। तो ज़रा मेरी तरह बांसुरी व जाम भी बिछा दे तब मानूंगा।" दो दिन पहले तेजस्वी ने तेजप्रताप और खुद के रिश्ते को अर्जुन और कृष्ण का रिश्ता बताया था। लेकिन महुआ में तेजप्रताप ने तेजस्वी को दो टूक कह दिया कि अर्जुन और कृष्ण वाला रिश्ता याद दिलाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने साफ किया कि उनका चुनाव लड़ना तय है। यह घटना बिहार की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।