बिहार की सियासत में प्रधानमंत्री की मां को दी गई गाली का मुद्दा गरमा गया है. विपक्ष के मंच से दिए गए इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी और एनडीए ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री ने इस अपमान को बिहार की हर मां, बहन और बेटी के अपमान से जोड़ा है. उन्होंने इसे नामदार बनाम कामदार की लड़ाई और वंशवादी राजनीति पर हमला बताया. इस मुद्दे पर एनडीए ने 4 सितंबर को बिहार बंद का ऐलान किया है, जो सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक रहेगा.