बिहार में वोटर रिविजन को लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को चेतावनी देते हुए कहा है कि "अगर आपको लगता है कि आप बच जाएंगे तो ये आपकी गलतफहमी है." कांग्रेस ने इस बयान को सोशल मीडिया पर साझा किया है. उधर, सोनिया गांधी ने संसद के बाहर बिहार के वोटर मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन किया, जहां उनके बैनर पर 'लोकतंत्र' की स्पेलिंग गलत पाई गई. इस पर बीजेपी ने विपक्ष पर तंज कसा.