बिहार की सियासत में उपमुख्यमंत्री पद को लेकर घमासान तेज हो गया है, जिसमें AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और RJD नेता तेजस्वी यादव आमने-सामने हैं. ओवैसी ने मुस्लिम उपमुख्यमंत्री न बनाए जाने को लेकर तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, 'अगर हमारे बढ़े हुए हाथ को कोई कमजोरी समझे तो फिर तैयार हो जाओ, हम तुम्हारे गिरेबान तक पहुंच जाएंगे'. ओवैसी ने वीआईपी पार्टी के मुकेश सहनी की सराहना करते हुए सवाल उठाया कि जब 3-4% वाला मल्लाह समाज का नेता उपमुख्यमंत्री पद की मांग कर सकता है, तो 17% आबादी वाले मुसलमानों के साथ ऐसा क्यों नहीं हो सकता? इस पूरे मामले पर जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.