दिल्ली विधानसभा चुनाव में नए राजनीतिक ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं. पहला ट्रेंड है पार्टियों द्वारा घोषणापत्र किस्तों में जारी करना. दूसरा है एक-दूसरे के वादों की नकल करना. आम आदमी पार्टी ने मिडिल क्लास के लिए 7 सूत्रीय मांगपत्र जारी किया है, जिसे लागू करने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार पर डाली गई है. इसमें शिक्षा बजट बढ़ाने, स्वास्थ्य बजट बढ़ाने, इनकम टैक्स में छूट बढ़ाने जैसी मांगें शामिल हैं. केजरीवाल का लक्ष्य दिल्ली के 80% मतदाताओं को साधना है.