बिहार में चल रही वोटर लिस्ट की स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया पर सियासी घमासान जारी है. विपक्षी दल इस प्रक्रिया को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं. उनका आरोप है कि इस प्रक्रिया के तहत फर्जी विदेशी वोटर मिल रहे हैं, मृत और डबल वोटरों के नाम नहीं काटे जा रहे हैं, और यह वोट बंदी की कोशिश है. कांग्रेस, आरजेडी और टीएमसी जैसे विपक्षी दल दिल्ली में पिछले तीन दिनों से इस प्रक्रिया के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.