तेजस्वी यादव की वोटर अधिराक यात्रा के दौरान उनके डांस स्टेप्स वायरल होने पर सियासी चर्चा तेज हो गई है. इस पर उन्होंने कहा कि बिहार में बेरोजगारी और पलायन के कारण नौजवान रील बना रहे हैं. उन्होंने वादा किया, "बस दो महीने और रुक जाओ नवंबर के बाद जो है सबके हाथ में काम होगा कोई सड़क पे ऐसे रील नहीं बना होगा." उन्होंने वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे विकास के झूठे दावे कर रहे हैं. देखें तेजस्वी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.