बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर राजनीतिक अनिश्चितता बढ़ गई है. राहुल गांधी ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा बताने वाले सवाल पर सीधा जवाब नहीं दिया, जिससे अटकलों का बाज़ार गर्म है. एक तरफ जहां एनडीए ने नीतीश कुमार को अपना चेहरा घोषित कर दिया है, वहीं महागठबंधन में इसे लेकर संशय है. तेजस्वी के नाम पर राहुल के मौन के पीछे क्या है कांग्रेस का प्लान? देखिए.