दिल्ली विधानसभा चुनाव में एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने ओखला में अपने उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने केजरीवाल को ओखला आने की चुनौती दी और उन पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. ओवैसी ने केजरीवाल और प्रधानमंत्री मोदी को भाई-भाई बताते हुए कहा कि दोनों आरएसएस से निकले हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि जब केजरीवाल की टीम को जमानत मिल गई तो उनके उम्मीदवार सिफाउर रहमान और ताहिर हुसैन अभी भी जेल में क्यों हैं.