scorecardresearch
 

यूपी उपचुनाव: मझवां सीट पर BJP ने झोंकी ताकत, अनुप्रिया पटेल कर रहीं जन-चौपाल

उत्तर प्रदेश के मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) ने जीत सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस महत्वपूर्ण चुनाव में बीजेपी के लिए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल अपनी सक्रियता से क्षेत्रीय मतदाताओं को लुभाने में जुटी हैं.

Advertisement
X
अनुप्रिया पटेल
अनुप्रिया पटेल

उत्तर प्रदेश में मझवां विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी और एनडीए के सहयोगी दलों ने इस सीट को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दिया है. मिर्जापुर से सांसद अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी मझवां विधानसभा में गांव-गांव जा कर जनसंपर्क कर बीजेपी प्रत्यासी को जीतने की अपील कर रही हैं.

मझवां विधानसभा उपचुनाव बीजेपी के लिए ही नहीं अपना दल (एस) नेता अनुप्रिया पटेल के लिए कड़ी परीक्षा है. अनुप्रिया पटेल के संसदीय क्षेत्र में हो रहे इस चुनाव में अनुप्रिया पटेल गांव में बने शक्ति केंद्र तक जा रही वहां वह जन चौपाल कर लोगों से संपर्क कर रही हैं. केंद्रीय मंत्री ने मझवां और पहाड़ी ब्लॉक में ग्राम कहुआ बेलवन, नगहट, जरहा और सरैया में जनसंपर्क किया. लोगों से बीजेपी प्रत्यासी को वोट देने की अपील की.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने फाइनल किया उम्मीदवार, पूर्व MLA मनोज रावत को दिया टिकट

जन-चौपाल के माध्यम से कर रही जनसंपर्क

केंद्रीय मंत्री के साथ कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी पिछड़ा मोर्चा जिलाध्यक्ष राम कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गांव में जनसंपर्क के किए बड़ी जनसभा कार्यक्रम के बजाय केंद्रीय मंत्री गांव में सीधे शक्ति केंद्र पर पहुच रही हैं. छोटी-छोटी जन चौपाल के माध्यम से लोगों से सीधे मुलाकात कर रही हैं.

Advertisement

उनसे केंद्र और प्रदेश की योजनाओं के बारे में पूछती हैं. लोगों को अधिक से अधिक इन योजनाओं का लाभ लेने के किये कहती हैं. महिलाओं से मिलती हैं. प्रत्यासी के लिए वोट मांग रही हैं. जिलाध्यक्ष का कहना है कि केंद्रीय मंत्री ने मझवां विधानसभा के पांच मंडल में से दो मंडल का दौरा किया है. वह घर-घर जाकर बूथ स्तर पर लोगों से मिल रही हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार उपचुनाव से पहले बड़ी हलचल, RJD में शामिल हुए शहाबुद्दीन के बेटे

पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को मिली है टिकट

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 में अनुप्रिया पटेल का मुकाबला समाजवादी पार्टी के रमेश चंद बिंद से था. इस नजदीकी मुकाबले में अनुप्रिया पटेल ने मझवां विधानसभा में उन्हें बढ़त मिली थी. इस बार मझवां विधानसभा उपचुनाव में रमेश चंद बिंद की बेटी ज्योति बिंद को समाजवादी पार्टी ने टिकट दिया है. बीजेपी ने पूर्व विधायक सुचिस्मिता मौर्य को टिकट दिया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement