scorecardresearch
 

'ऐसे दबाएं नल का बटन... बहरे हो जाएं दुश्मनों के कान', मीरापुर में बोले बीजेपी नेता विक्रम सैनी

पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी बुधवार को मीरापुर में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख में नल के बटन दबाएं कि दुश्मनों के कान बहरे हो जाएं और उसकी आवाज पाकिस्तान तक जाए. और पाकिस्तान के लोग भी ये कहें कि ये आवाज मीरापुर से आ रही है. 

Advertisement
X
विक्रम सैनी. (फाइल फोटो)
विक्रम सैनी. (फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर जिले के मीरापुर निर्वाचन क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे बीजेपी के पूर्व विधायक विक्रम सैनी ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि 20 तारीख में नल का बटन ऐसे दबाना है, जिसकी आवाज पाकिस्तान तक जाए और दुश्मनों के कान बहरे हो जाएं.

दरअसल, विक्रम सैनी बुधवार को मीरापुर में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि थाने कचहरी डीएम एसपी के काम में ही करवाता हूं जो वर्तमान विधायक, एमपी हैं. वो भी डीएम-एसपी के पास नहीं जाते होंगे. आज भी सारे फोन मुझे ही खड़खड़ाते हैं, चाहे रात को 2 बज रहे हो. कई बार लोग मुझे रात में भी नहीं सोने देते.

'बहरे हो जाएं दुश्मनों के कान'

इसी दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें वह कह रहे हैं, आने वाली 20 तारीख में नल के बटन दबाएं कि दुश्मनों के कान बहरे हो जाएं और उसकी आवाज पाकिस्तान तक जाए. और पाकिस्तान के लोग भी ये कहें कि ये आवाज मीरापुर से आ रही है.  उन्होंने कहा कि ऐसे हैक कर दो नल-नल-नल को की जो ये चुनाव लड़ रहे हैं कैंडिडेट भी नल को ही वोट दे दें.

Advertisement

सपा और NDA के बीच है मुकाबला

बात अगर मीरापुर सेट की करें तो इस सीट पर लोकदल और सपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है. एनडीए ने इस सीट पर मिथलेश पाल को टिकट दिया है. सपा ने सुंबुल राणा, बीएसपी ने शाहनजर, आजाद समाज पार्टी ने जाहिद हुसैन, एआईएमआईएम ने अरशद राणा को टिकट दिया है. मीरापुर में 20 नवंबर को मतदान होगा.

9 सीटों पर होगा उपचुनाव

आपको बता दें कि यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसमें कटेहरी, करहल, मीरापुर, गाजियाबाद, मझवां, सीसामऊ, खैर, फूलपुर और कुंदरकी सीट शामिल हैं. इन सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. पहले सभी नौ सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement