बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (यूनाइटेड) के भीतर नेतृत्व को लेकर एक नई चर्चा जोर पकड़ रही है. पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को सक्रिय राजनीति में लाने की खुलकर मांग की है.
जेडीयू विधायक विनय चौधरी ने आजतक से खास बातचीत में कहा है कि पार्टी के भीतर ज्यादातर लोगों की राय है कि निशांत कुमार को अब नेतृत्व संभालना चाहिए और विधानसभा चुनाव लड़ना चाहिए.
विनय चौधरी ने कहा, हम चाहते हैं कि निशांत नेतृत्व करें. यही वक्त की मांग है. पार्टी के अंदर ज्यादातर लोगों की राय यही है. जेडीयू विधायक दल की बैठक में भी हम यह प्रस्ताव लेकर आएंगे.
'युवाओं को प्रेरित कर सकते हैं निशांत'
बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें
हालांकि नीतीश कुमार अभी इस पर सहमत नहीं हैं, लेकिन विधायक विनय चौधरी का कहना है कि उन्हें यह मांग स्वीकार करनी ही पड़ेगी. उन्होंने कहा कि निशांत कुमार के पास राजनीतिक समझ अच्छी है और वे युवाओं को प्रेरित कर सकते हैं.
'निशांत को चुनाव लड़ना चाहिए'
जेडीयू के एक अन्य वरिष्ठ नेता और मंत्री जमा खान ने भी निशांत के राजनीति में उतरने का समर्थन किया है। उन्होंने कहा, निशांत को बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहिए. नीतीश कुमार की अभी शायद इच्छा नहीं है, लेकिन हम सभी चाहते हैं कि निशांत चुनाव लड़ें. उनके मैदान में उतरने से युवाओं में जोश आएगा और पार्टी को फायदा होगा.
क्या बोले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव?
इस बीच, विपक्ष की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, लोकतंत्र में कोई भी चुनाव लड़ सकता है. हम इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करेंगे. कोई भी राजनीति में आना चाहता है तो उसका स्वागत है.
जेडीयू के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने भी इस मांग का समर्थन किया और कहा कि निशांत कुमार को चुनाव लड़ना चाहिए.
बिहार की राजनीति में यह घटनाक्रम अहम माना जा रहा है. चूंकि पहली बार जेडीयू के अंदर से इतनी खुलेतौर पर मांग उठी है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जगह अब उनके बेटे निशांत नेतृत्व संभालें.