महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव से पहले तमाम एजेंसियां राज्य में होने वाली गतिविधियों पर पैनी नजर रख रही हैं. चुनाव को देखते हुए पूरे राज्य में SST को नियुक्त किया गया है. गुरुवार को मुंबई से SST ने 10.8 करोड़ की विदेशी मुद्रा को जब्त किया. जांच टीम ने मुंबई के मरीन ड्राइव पर एक कार को शक के आधार पर रोका और जब इसकी जांच की गई तो इसमें से भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा बरामद की गई. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी.
कार से पकड़ी गई करेंसी में अमेरिका और सिंगापुर के डॉलर के साथ कई देशों की मुद्राएं शामिल हैं. जिस व्यक्ति को करेंसी के साथ पकड़ा गया है उसने बॉम्बे मर्केंटाइल को-ऑपरेटिव बैंक का दस्तावेज सामने रखे हैं और दावा किया है कि ये करेंसी उसने एयरपोर्ट से रिसीव की थी और उसे बैंक लेकर जा रहा था. कार से जब्त की गई करेंसी बहुत ज्यादा थी और उसे आगे की जांच के लिए कस्टम को दे दिया गया है.
उल्हासनगर से भी 17 लाख जब्त
एक और जांच दल ने राज्य के उल्हासनगर विधानसभा क्षेत्र से 17 लाख रुपये को एक गाड़ी से जब्त किया है. ये रकम कल्याण और मुरादाबाद के बीच रात के दो बजे पकड़ी गई. हालांकि पूछताछ के दौरान कार के ड्राइवर ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी. जांच टीम पकड़े गए कैश की जांच कर रही है. इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि ये पैसा चुनाव के लिए इस्तेमाल किया जा सकता था. एक अधिकारी ने बताया कि आयकर विभाग को इसकी सूचना दे दी गई है. मामले की जानकारी रिटर्निंग अफ़सर विजयानंद असिसटेंट रिटर्निंग अफ़सर कल्याणी मोहिते ने दी.
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को एक ही चरण में विधानसभा का चुनाव है और मतगणना 23 नवंबर को है. चुनाव आयोग ने 15 अक्तूबर को राज्य में होने वाले चुनाव की तारीखों की घोषणा की थी, जिसके बाद से महाराष्ट्र में आचार संहिता लागू है, और जांच एजेंसियां पैनी नजर रखी है.