scorecardresearch
 

'राम मंदिर इसलिए टूटा, क्योंकि हम बंटे हुए थे...', हरियाणा में बोले CM योगी

यूपी के सीएम योगी ने हरियाणा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अयोध्या में राम मंदिर इस लिए टूटा, क्योंकि हम बंटे हुए थे. बंटना नहीं है. कांग्रेस की सरकार जो काम 65 साल में नहीं कर पाई वो काम पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने सिर्फ पांच साल में कर-कर दिखा दिया. अयोध्या में रामलला का विराजमान होने 500 सालों में सबसे बड़ी बात है.

Advertisement
X
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. (File photo)
Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath. (File photo)

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरियाणा के यमुनानगर में एक जनसभा का संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार जो काम 65 साल में नहीं कर पाई वो काम पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार ने सिर्फ पांच साल में कर-कर दिखा दिया. अयोध्या में रामलला का विराजमान होने 500 सालों में सबसे बड़ी बात है. उन्होंने ये भी कहा कि अयोध्या में राम मंदिर इस लिए टूटा, क्योंकि हम बंटे हुए थे. बंटना नहीं है. 

सीएम योगी ने कहा कि जनता-जनार्दन का उत्साह बता रहा है,जगाधरी विधानसभा क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में एक बार फिर 'कमल' खिलने जा रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी नीतियों को आपने देखा होगा, जब देश संकट में आता है तो इन्हें इटली में 'नानी' याद आती है.

'ये आर्टिकल 370 के हटने का है असर'

उन्होंने एक किस्सा साझा करते हुए जनसभा में कहा कि कल और परसों मैं जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में प्रचार करने गया था. प्रचार के दौरान जब मैं जम्मू पहुंचा तो जम्मू एयरपोर्ट पर, जहां कार्यक्रम था वहां बारिश हो रही थी. मैं जम्मू एयरपोर्ट में अंदर जा रहा था, तभी मुझे आवाज आई साहब राम-राम. तो मेरा कोई परिचित नहीं था वहां तो मुझे लगा कि कोई किसी और को बोल रहा होगा. लेकिन फिर थोड़ी देर पर फिर वहीं आवाज आई की योगी जी राम-राम. तो मैंने देखा तो मैं देखकर चौंक गया कि राम-राम शब्द एक मौलवी के मुंह से निकल रहा था. मैं समझ गया कि कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने का असर है ये.

Advertisement

बंटना नहीं है: सीएम योगी

उन्होंने आगे कहा कि और याद रखना, डबल इंजन की सरकार, डबल पावर की तरह काम करती है. जो लोग राम मंदिर का विरोध करते थे. जो लोग मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि का विरोध करते हैं. जो लोग आपकी आस्था का अपमान करते हैं. वही लोग सड़कों पर 'हरे रामा-हरे कृष्णा' का भजन गाते हुए दिखाई देंगे. याद करना जिन विदेशी आक्रांताओं ने भगवान राम के मंदिर को इसलिए तोड़ा था, क्योंकि हम बंटे हुए थे. हम बंटे थे, इसलिए कटे थे. बंटना नहीं है, देश के लिए एकजुट होना है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement