scorecardresearch
 

UP Bypoll Result: मझवां से BJP की सुचिस्मिता मौर्या जीतीं, सपा की ज्योति बिंद को हराया

Bypoll Election Results 2024 : मिर्जापुर की मझवां सीट पर जहां समाजवादी पार्टी ने पूर्व सांसद रमेश बिंद की बेटी ज्योति बिंद को टिकट दिया था, वहीं बीजेपी ने यहां से सुचिस्मिता मौर्या को उतारा था. जबकि बीएसपी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बनाते हुए ब्राह्मण उम्‍मीदवार दीपक तिवारी को मैदान में उतारा था.

Advertisement
X
up bypoll result live updates
up bypoll result live updates

उत्तर प्रदेश की मझवां विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं. यहां से BJP की सुचिस्मिता मौर्या ने जीत दर्ज की है. ये सीट निषाद पार्टी के पास थी. लेकिन विनोद कुमार बिंद के सांसद चुने जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हुए. एनडीए की ओर से इस सीट पर सुचिस्मिता मौर्या को उतारा गया था, जबकि समाजवादी पार्टी की ओर से डॉ. ज्योति बिंद उम्मीदवार थीं.

बीजेपी प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या को जहां 77737 वोट मिले हैं. वहीं, सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को 72815 वोट मिले हैं. इस सीट पर तीसरे नंबर की पार्टी बसपा है. बसपा के दीपक तिवारी को 34927 वोट मिले हैं.

- मझवां सीट पर सुचिस्मिता मौर्या 7100 वोटों से आगे चल रही हैं. उन्हें कुल 65 हजार वोट मिले हैं, जबकि सपा की ज्योति बिंद को 58 हजार वोट मिले हैं. इसके अलावा बीएसपी के दीपक तिवारी ने 28 हजार वोट हासिल किए. 

- मझवां सीट पर बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्या पांच हजार वोटों से आगे चल रही हैं. सपा की ज्योति बिंद दूसरे और बीएसपी के दीपक तिवारी तीसरे नंबर पर हैं.

- मझवां सीट पर दो राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है. बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 2333 वोटों से आगे चल रही हैं. बीजेपी कैंडिडेट को 5889 और सपा प्रत्याशी ज्योति बिंद को 3556 वोट मिले हैं. 

Advertisement

- मझवां विधानसभा सीट से बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 2100 वोटों से आगे. 

उत्तर प्रदेश उपचुनाव: सभी सीटों के नतीजे यहां जानिए 

- मझवां विधानसभा उपचुनाव बीजेपी की सुचिस्मिता मौर्य 1457 मतों से आगे, सपा की ज्योति बिंद पिछड़ीं. 

- मझवां में हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच सीसीटीवी की निगरानी में होगी वोटों की गिनती हो रही है. 14 टेबलों पर 32 राउंड में मतगणना कराई जाएगी. 

- मझवां सीट पर हुए उपचुनाव की काउंटिंग शुरू हो गई है. मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

- मिर्जापुर प्रशासन ने मझवां सीट पर हुए उपचुनाव की वोटों की गिनती के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सुबह 8 बजते ही वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 

- मझवां सीट पर 50.41 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर वैसे तो सपा-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर बताई जा रही है, लेकिन बीएसपी कैंडिडेट दीपक तिवारी ने मुकाबले को त्रिकोणीय बना दिया है.

निषाद पार्टी के पास थी मझवां सीट 

मिर्जापुर की मझवां सीट निषाद पार्टी के डॉक्टर विनोद कुमार बिंद के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर बीजेपी ने सुचिस्मिता मौर्या को टिकट दिया था. वह 2022 तक इस सीट से विधायक रह चुकी हैं. वहीं सपा ने यहां से डॉ. ज्योति बिंद को टिकट दिया था. ज्योति बिंद पहली बार चुनाव लड़ रही हैं. वो रमेश बिंद की बेटी हैं, जोकि 2019 में भदोही से लोकसभा चुनाव जीते थे और उन्हें 2024 में मिर्जापुर सीट से इंडिया ब्लॉक का उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अनुप्रिया पटेल से उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement