आम आदमी पार्टी (AAP) ने मंगलवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया. 'फिर लाएंगे केजरीवाल' (हम केजरीवाल को फिर से लाएंगे) शीर्षक वाला गीत, दिल्ली के लोगों के लिए पार्टी द्वारा शुरू की गई कल्याणकारी योजनाओं पर प्रकाश डालता है. लॉन्च इवेंट में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी, AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल और AAP नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे.
अपनी पार्टी के कैम्पेन सॉन्ग लॉन्चिंग इवेंट में बोलते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली चुनाव यहां के मतदाताओं के लिए त्योहार की तरह है. पूरे देश को AAP के कैंपेन सॉन्ग का इंतजार था. हम अपने कैम्पेन सॉन्ग को देश के लोगों को समर्पित करते हैं. इस गाने का जश्न मनाएं- इसे अपने जन्मदिन की पार्टियों, अन्य उत्सवों में बजाएं. हमारा एक गाना 2015 में लॉन्च हुआ था, फिर दूसरा 2020 में और अब यह 2025 में लॉन्च हुआ है. इस गाने को हर जगह बजाएं, इस पर डांस करें. इसे व्यापक रूप से प्रचारित करें.'
Phir Layenge Kejriwal 🎺🎶
— AAP (@AamAadmiParty) January 7, 2025
Our Campaign Song - Out Now ❤️🔥 pic.twitter.com/41fwimC1Qj
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी का नाम लिए बगैर उस पर निशाना साधा. उन्होंने अपने समर्थकों से पूछा- भारत में एक गाली-गलौज पार्टी है, आप बताएंगे वह कौन सी पार्टी है? केजरीवाल ने कहा- 'मुझे यकीन है कि गाली-गलौज पार्टी के नेताओं को भी यह गाना पसंद आएगा, वे अपने दरवाजे बंद करके AAP के कैम्पेन सॉन्ग पर डांस करेंगे.' बता दें कि निर्वाचन आयोग आज दिल्ली चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपना कैम्पेन सॉन्ग लॉन्च किया है.
मौजूदा दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी, 2025 को समाप्त हो रहा है. पिछले साल शराब नीति मामले में गिरफ्तार किए गए अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद 17 सितंबर, 2024 को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और आतिशी ने उनकी जगह ली थी. आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो केजरीवाल ने कहा था कि जब तक जनता AAP को दिल्ली चुनाव में जीताकर उन्हें 'ईमानदारी का प्रमाण पत्र' नहीं देती, वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे.