लखनऊ में दो अगस्त से चार दिवसीय मैकफेयर इंटरनेशनल-2014 (अंतर्राष्ट्रीय युवा महोत्सव एवं गणित, विज्ञान व कम्प्यूटर प्रतियोगिता) का आयोजन होगा जो पांच अगस्त तक चलेगा. यह आयोजन सीएमएस, कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा, जिसमें कई देशों से छात्र टीमें शामिल होंगी.
मैकफेयर इंटरनेशनल-2014 की संयोजिका वीरा हजेला ने बताया कि महोत्सव के अंतर्गत देश-विदेश के भावी वैज्ञानिकों के लिए जूनियर तथा सीनियर दो ग्रुपों में मैथ्स क्विज, हॉफ-ए-मिनट, कोरियोग्राफी, न्यूमरो विज, सिने मैक, रोबो रन, साई मैक, मैक ट्विन, डिजी विजी, द माउस टैज्प, स्पिन-ए-यार्न आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी.