तेलंगाना स्टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन (TSBIE) मंगलवार, 22 अप्रैल 2025 को इंटरमीडिएट प्रथम और द्वितीय वर्ष का रिजल्ट घोषित करेगा. बोर्ड की ओर से यह परिणाम दोपहर 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा. इस साल टीएस इंटर परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र बड़ी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. बोर्ड की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, परिणाम की घोषणा हैदराबाद स्थित बोर्ड कार्यालय में राज्य के उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क द्वारा की जाएगी.
बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ स्टूडेंट्स आजतक.इन पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे. इस साल छात्रों के लिए आजतक.इन भी रिजल्ट होस्ट कर रहा है. ऐसे में रिजल्ट पेज पर जाकर बस एक क्लिक में छात्र अपनी मार्कशीट देख सकेंगे.
ये है रिजल्ट चेक करने की आधिकारिक वेबसाइट
छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए तेलंगाना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट tgbie.cgg.gov.in या aajtak.in पर जा सकते हैं. वहां वे ‘TS Inter 1st Year Results 2025’ या ‘TS Inter 2nd Year Results 2025’ लिंक पर क्लिक करके अपने हॉल टिकट नंबर की मदद से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकेंगे. रिजल्ट देखने से पहले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना हॉल टिकट और लॉगिन विवरण पहले से तैयार रखें, ताकि अंतिम समय में किसी भी तरह की परेशानी से बचा जा सके.
रिजल्ट स्क्रीन पर खुलते ही छात्र अपने अंक ध्यान से देखें और स्कोरकार्ड को डाउनलोड कर उसका प्रिंटआउट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें. बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाई गई यह मार्कशीट प्रोविजनल होती है. बाद में छात्रों को ऑरिजनल मार्कशीट उनके स्कूल से मिलेगी. प्रोविजनल मार्कशीट पर छात्र का नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, विषयवार अंक, कुल अंक और पास/फेल की स्थिति दर्ज होती है.
पिछले साल यानी 2024 में, टीएस इंटर सेकेंड ईयर की परीक्षा में कुल 4,65,478 छात्र सम्मिलित हुए थे, जिनमें से 2,95,550 छात्रों ने परीक्षा पास की थी. कुल पास प्रतिशत 63.49% रहा, जो कि 2022 के 67.16% के मुकाबले थोड़ा कम था. 2024 में मुलुगु जिला सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला रहा था. वहीं 2023 में कुल मिलाकर 9.81 लाख छात्र टीएस इंटर परीक्षा में शामिल हुए थे.