scorecardresearch
 

शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्‍बे में दो साल का फुल टाइम एमबीए कोर्स

शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्‍बे की स्थापना सन् 1995 में की गई थी. यह एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करता है. सन् 2000 में इसका नाम शैलेश जे महेता के नाम पर रखा दिया गया. मेहता आईआईटी बॉम्बे के जाने माने छात्र रहे है.

Advertisement
X
Shailesh J Mehta School of Management, IIT Mumbai (SJMSOM)
Shailesh J Mehta School of Management, IIT Mumbai (SJMSOM)

कॉलेज का नाम: शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्‍बे (SJMSOM)
(Shailesh J Mehta School of Management, IIT Bombay))

कॉलेज का विवरण: शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्‍बे की स्थापना सन् 1995 में की गई थी. यह एक स्वतंत्र निकाय के रूप में काम करता है. सन् 2000 में इसका नाम शैलेश जे महेता के नाम पर रखा दिया गया. मेहता आईआईटी बॉम्बे के जाने-माने छात्र रहे है.

फैसिलिटी: शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्‍बे में स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाएं इस प्रकार है:-
क्लासरूम
लाइब्रेरी
ऑडिटोरियम
लैब

संपर्क: आईआईटी बॉम्बे, पवई , मुंबई, महाराष्ट्र, इंडिया- 400076
ईमेल: admissions@som.iitb.ac.in
वेबसाइट: www.som.iitb.ac.in
फोन न: 022-25767781

शैलेश जे महेता स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, आईआईटी बॉम्‍बे में फुल टाइम एमबीए से संबंधित कोर्स:

कोर्स का नाम: मास्टर ऑफ मैनेजमेंट प्रोग्राम

कोर्स का विवरण: यह एक फुल टाइम कोर्स है. जिसमें सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन बिजनेस मैनेजमेंट, एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम इन मैनेजमेंट की जानकारी दी जाती है. यह कोर्स मौजूदा मार्केट के रुझानों को समझने के मकसद से बनाया गया है.
अवधि: दो साल
योग्‍यता: 60 फीसदी अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री जरूरी है.
एडमिशन प्रक्रिया: 95 पर्सेंटाइल के साथ कैट क्वालिफाई करना जरूरी है.
फीस:4,46,000
सीट: 120

Advertisement
Advertisement